Bhabiji Ghar Par Hai में विभूति नारायण ने धरा इतना डरावना रूप, जानिए आखिर क्या है माजरा?
‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) विभूति नारायण (Vibhuti Narayan) का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. असल में शो में ऐसा कुछ होने वाला है जो आपको डराने से ज्यादा गुदगुदायेगा. जी हां, शो में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) जल्द ही ‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक अपकमिंग शो में भुतहा किरदार में नज़र आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह किरदार एक आत्मा बेला डोना (Bella Donna) से प्रेरित है. आपको बता दें कि विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है.
असल में आसिफ शेख टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में लगभग 300 अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं जो अब तक किसी भी कॉमेडी टीवी सीरियल के लिए एक रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि आसिफ द्वारा निभाया जाने वाला विभूति का किरदार लोगों के बेच काफी चर्चित है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में आसिफ ने एक बेरोजगार आदमी का किरदार निभाया है जिसे लोग ‘नल्ला’ कहकर बुलाते हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में आसिफ शेख ने आत्मा बेला डोना के किरदार के बारे में खुलकर बात की है. आसिफ कहते हैं कि, ‘मैं वर्तमान में आत्मा बेला डोना के किरदार की शूटिंग में बिजी हूं जो कि एनाबेल के करैक्टर से प्रेरित है और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह किरदार काफी पसंद आएगा.’ वहीं, खुद का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होने पर भी आसिफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आसिफ कहते हैं कि मुझे ख़ुशी है जो यह सम्मान मुझे मिला, इस सम्मान के साथ ही फैन्स से मिले प्यार के बाद मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः
Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास