(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऐसी आलीशान जिंदगी जीते थे 'अनोखे लाल सक्सेना', 50 लाख की नौकरी छोड़ आज निभा रहे पागल का किरदार!
Bhabiji Ghar Par Hain : 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना (Anokhe Lal Saxena) के रूप में नजर आने वाले अभिनेता सानंद वर्मा कभी लग्जरी लाइफ जीते थे.
Saanand Verma Aka Anokhe Lal Saxena : 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में अनोखे लाल सक्सेना (Anokhe Lal Saxena) के रूप में नजर आने वाले अभिनेता सानंद वर्मा ( Saanand Verma) ने अपने शुरूआती संघर्षो और अब वो जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा इस पर चर्चा की. सानंद ने कहा, 'जब मैं अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आया तो मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. मुझे अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक दवा कंपनी के गोदाम में सोना याद है. चूंकि मैंने दिल्ली में पत्रकारिता की थी इसलिए मुझे एक समाचार प्रकाशन में नौकरी मिली और मैंने वहां काम करना शुरू कर दिया.'
बाद में मैं आगे बढ़ा और एक कॉरपोरेट कर्मचारी बन गया जहां मुझे बहुत अच्छा समय देखने को मिला और बहुत अच्छी तनख्वाह मिली. लेकिन फिर मैंने अभिनेता बनने के लिए अपनी 50 लाख रुपये की सालाना कॉरपोरेट नौकरी छोड़ दी, क्योंकि मैं हमेशा बचपन से ही अभिनेता बनना चाहता था. मैं ऑडिशन देने के लिए एक दिन में लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलता था. अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद मैंने अपना सारा पैसा घर में लगा दिया और अपनी कार बेच दी. मैं अपने कॉपोर्रेट करियर में बहुत पैसा कमाता था, मैं एक लक्जरी लाइफ जीता था और बसों और ट्रेनों में सफर नहीं करता था.'
मेरा अभिनय करियर विज्ञापनों से शुरू हुआ और बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि मैं 'भाबीजी घर' से पहले एक दर्जन से अधिक टेलीविजन शो में दिखाई दिया था. मैं अपने निर्देशक शशांक बाली जी की मदद से 'भाभी जी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका निभाने के लिए भाग्यशाली था और उस पल से मेरे लिए कोई मोड़ नहीं था. वो अभिनेता जो 'मर्दानी', 'रेड', 'सीआईडी', 'एफआईआर' जैसी परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं और कई अन्य दर्शकों से मिल रहे प्यार और प्रतिक्रिया से काफी संतुष्ट हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, 'जब बच्चे मेरे चरित्र को पसंद करते हैं और उसकी नकल करने की कोशिश करते हैं तो मुझे आश्चर्य होता है. उनके प्यार ने मुझे एक घरेलू नाम बना दिया है. मैं इतना प्यार और प्रशंसा पाकर धन्य महसूस करता हूं.' आपको बता दें कि सानंद वर्मा 'भाबी जी घर पर हैं' में एक पागल आदमी का किरदार निभाते हैं,जो काफी फेमस कैरेक्ट है.
Sonam Kapoor Baby Bump : बेबी शॉवर के बाद थकी हुई दिखीं सोनम कपूर, पति ने शेयर कीं ऐसी फोटोज़