Bhabi Ji Ghar Par Hain: महज चंद मिनटों का किरदार निभाकर भी लाखों कमाते हैं हप्पू सिंह, जानें कितनी है Yogesh Tripathi की एक दिन की फीस
Bhabi Ji Ghar Par Hain Show: गोरी मेम की सुंदरता के कायल हप्पू सिंह (Happu Singh) की बोली से लेकर उनका हेयर स्टाइल तक अब सब कुछ काफी फेमस हो चुका है यही कारण है कि उन्हें शो में काफी पसंद किया जाता है.
![Bhabi Ji Ghar Par Hain: महज चंद मिनटों का किरदार निभाकर भी लाखों कमाते हैं हप्पू सिंह, जानें कितनी है Yogesh Tripathi की एक दिन की फीस Bhabiji Ghar Par Hain cast fees Happu Singh aka yogesh tripathi earns lakhs even by playing the role of a few minutes Bhabi Ji Ghar Par Hain: महज चंद मिनटों का किरदार निभाकर भी लाखों कमाते हैं हप्पू सिंह, जानें कितनी है Yogesh Tripathi की एक दिन की फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/c561617b66ba34f3c5b8031e10f63b7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogesh Tripathi Per Episode Fees: भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) एंड टीवी का चर्चित शो है जो साल 2015 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इतने सालों में इस शो की अच्छी खासी फैन फोलोइंग बन गई है. इसका कारण है इसके किरदार. भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar par Hain) के किरदार एक से बढ़कर एक हैं. पगलैट सक्सेना जी या फिर बोड़म अंगूरी भाबी. हर किरदार के चाहने वाले लाखों में हैं और इन्हें देखकर कुछ ही समय के लिए सही लेकिन लोग अपने दुख दर्द भूल जाते हैं. इस शो में एक ऐसा ही किरदार है हप्पू सिंह का यानी दारोगा हप्पू या फिर कहें रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह. जिसे इतना पसंद किया गया कि इस किरदार पर पूरे आधे घंटे का शो ही बना दिया गया. जिसका नाम है हप्पू की उलटन पलटन.
एक एपिसोड का करते हैं इतना चार्ज (Yogesh Tripathi Per Episode Fees)
भले ही हप्पू सिंह पर एक अलग से सीरियल आता हो लेकिन इसे पहचान भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ने ही दी. यही कारण है कि आज भी इस किरदार को निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripath) दोनों ही सीरियल में नजर आते हैं. गोरी मेम की सुंदरता के कायल हप्पू सिंह की बोली से लेकर उनका हेयर स्टाइल तक अब सब कुछ काफी फेमस हो चुका है यही कारण है कि उन्हें शो में काफी पसंद किया जाता है. अगर फीस की बात करें तो योगेश त्रिपाठी को ये किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड के 35 हजार रुपये दिए जाते हैं. हप्पू सिंह शो के ज्यादातर एपिसोड में नजर आते हैं इस तरह शो में चंद मिनट दिखकर भी वो लाखों में कमा जाते हैं.
कुछ ही एपिसोड के लिए लाया गया था ये किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में ये किरदार केवल कुछ ही एपिसोड के लिए लाया गया था जिसके बाद इस किरदार को शो में नहीं दिखाया जाता. लेकिन जब ये किरदार शो में दिखा और जिस तरह से लोगों का रिस्पॉन्स इसे मिला, उसे देखते हुए इसे शो में बनाए रखने का फैसला लिया गया और यकीन मानिए ये फैसला सोलह आने सही भी साबित हुआ.
ये भी पढ़ेः Watch: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो देखने के चक्कर में लगा था Virat Kohli को 3 लाख का चूना! खुद सुनाया किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)