भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) शो में विभूति नारायण मिश्रा काम धंधा कुछ करते नहीं हैं. इसीलिए अनीता भाभी रहती हैं उनसे हमेशा परेशान. यूं तो उन्होंने काफी कोशिश की कि विभूति कुछ तो काम करें लेकिन विभूति का मन काम में लगता ही नहीं. इसलिए शो में उन्हें लोग नल्ला ही कहने लगे हैं. लेकिन ये है शो की बात. अगर शो से बाहर आ जाएं तो आसिफ शेख (Aasif Sheikh) कोई नल्ले नहीं हैं बल्कि महीने में लाखों कमाते हैं. चलिए बताते हैं इनको हर एपिसोड कितनी फीस मिलती है.
प्रति एपिसोड मिलते हैं इतने हजार
2015 में भाबीजी घर पर हैं की शुरुआत हुई थी और तभी से विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख नजर आ रहे हैं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा है. यूं तो आसिफ शेख की उम्र 55 से ऊपर है लेकिन शो में 30 साल के शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं और इसका श्रेय जाता है उनकी फिटनेस को. आसिफ का शो में जो किरदार है उसमें वो नौकरी नहीं करते बल्कि घर पर रहकर इधर उधर घूमते नजर आते हैं. वहीं इस महत्वपूर्ण किरदार के लिए उन्हें अच्छी खासी फीस मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ शेख एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये फीस लेते हैं.
शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं आसिफ शेख
आसिफ शेख के अलावा शो में रोहिताश गौड़, शुभांगी अत्रे जैसे अहम किरदार भी हैं लेकिन बात हाईएस्ट पेड एक्टर की करें तो वो आसिफ शेख ही है. आसिफ के बाद रोहिताश गौड़ को 50-60 हजार प्रति एपिसोड और शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाभी को 40 हजार प्रति एपिसोड दिया जाता है. शो में अनीता भाभी के किरदार में सौम्या टंडन की जगह अब पिछले कुछ महीनों से नेहा पेंडसे नजर आ रही हैं और उन्हें इस रोल में दर्शकों ने स्वीकार कर लिया है. उन्हें अब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खुल गया राज़, जानें कब हो रही है शो में दयाबेन की वापसी