Rohitash Gaud Movies and TV Shows: भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में तिवारी जी (Tiwari Ji) का किरदार बेहद अनूठा है. आठवीं पास एक शख्स कच्छा बनियान बेचता है. घर पर खूबसूरत बीवी है लेकिन वो कहते हैं ना घर की मुर्गी दाल बराबर. इस शो में यूं तो और भी एक से बढ़कर एक किरदार हैं लेकिन उनके पीछे तिवारी जी के किरदार में रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आज घर घर में ये किरदार लोगों के जहन में बस चुका है. लेकिन मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) से पहले रोहिताश गौड़ की जिंदगी में आया मुकुंदीलाल का किरदार और यही वो शो था जिसने रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) की जिंदगी बदलने में भूमिका निभाई. 


लापतागंज के मुंकुंदीलाल के तौर पर मिली खास पहचान
यूं तो रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud)  को इंडस्ट्री में दो दशक बीत चुके हैं लेकिन उनके करियर ने मोड़ तब लिया जब वो 2009 में लापतागंज (Laaptaganj) सीरियल से जुड़े. ये शो बेहद पसंद किया गया था और इसकी पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं थी. भाभीजी घर पर हैं की तरह ही इस शो के किरदार भी निराले थे और उन्हीं निराले किरदारों में से एक थे मुकुंदीलाल जिसे रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने ही निभाया था. उन्हें इतना पसंद किया गया कि इसके लिए उन्हें तीन बार अवॉर्ड मिले. और देखते ही देखते उनकी जिंदगी बदल गई. 


2001 से हुई एक्टिंग में करियर की शुरुआत
एक्टर बनने का सपना लेकर रोहिताश गौड़ काफी पहले ही मुंबई आ गए थे. हालांकि उन्हें ये सपना काफी मुश्किल लग रहा था. शुरुआत में छोटे मोटे रोल से ही काम चलाना पड़ा. क्या आप जानते हैं कि रोहिताश गौड़ बॉलीवुड की 12 फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनकी पहली फिल्म थी 2001 में आई वीर सावरकर जिसमें उन्होंने वीर सावरकर के भाई का रोल निभाया था. इसके बाद वो प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘3 इडियट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘पीके में नजर आए थे. भले ही रोल छोटे थे लेकिन उन्हें रोहिताश ने दिल से निभाया. आज भाभीजी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी बनकर रोहिताश हर एक चेहरे पर खुशी बिखेर रहे हैं.