Bhabiji Ghar par Hain: Bhabiji Ghar par Hain: खुद हैं टीवी के बड़े स्टार पर बेटी को टीवी पर काम करता नहीं देखना चाहते रोहिताश गौड़, खुद बताई वजह
रोहिताश खुद (Rohitash Gaud) पिछले 6 सालों से भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में नजर आ रहे हैं. वो लापतागंज, चिड़ियाघर के अलावा और भी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं.
Rohitash Gaud Daughter: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का किरदार काफी पसंद किया जाता है और इस किरदार को पिछले 6 सालों से एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) निभाते आ रहे हैं. उन्हें इस रोल में काफी सराहा भी गया है. रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) यूं तो इंडस्ट्री में सालों से हैं और वो कुछ फिल्मों में भी नजर आए लेकिन उन्हें पहचान मिली भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) शो से ही. रोहिताश गौड़ की निजी जिंदगी (Rohitash Gaud Biography) की बात करें तो उनकी दो बेटियां हैं. और उनकी बड़ी बेटी फैशन मॉडल हैं. जो एक्टिंग का भी शौक रखती हैं लेकिन टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे बन चुके रोहिताश गौड़ नहीं चाहते कि उनकी बेटी टीवी एक्ट्रेस बने.
एक इंटरव्यू में रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने ये बात खुद कही थी. उन्होंने बताया था कि वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी छोटे पर्दे पर अपना करियर बनाए. इसका कारण ये है कि वो अपनी लाडली को छोटे पर्दे की बजाय ओटीटी या बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि टेलीविजन में स्कोप कम है लिहाजा उनकी बेटी को टीवी की बजाय ओटीटी या फिल्मों का चुनाव करना चाहिए. जहां ज्यादा स्कोप मिलता है. वैसे अपने बच्चों के बारे में हर माता पिता बेस्ट ही सोचते हैं और रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) भी अपनी ड्यूटी बखूबी जानते हैं.
कई साल से टीवी से जुडे हैं रोहिताश
वैसे रोहिताश खुद टीवी इंडस्ट्री से कई सालों से जुडे हैं. पिछले 6 सालों से भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रहे रोहिताश गौड़ पहले लापतागंज, चिड़ियाघर के अलावा और भी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. टीवी इंडस्ट्री में रोहिताश गौड़ को 3 दशक पूरे हो चुके हैं. 1991 में उन्होंने पहली बार नीम का पेड में काम किया था. वहीं फिल्मों की बात करें तो साल 2000 में क्या कहना पहली बार वो किसी फिल्म में दिखे थे.