नेहा पेंडसे (Neha Pendse) इन दिनों एंड टीवी के सबसे पॉपुलर शो भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में नजर आ रही हैं, जिसमें वो अनीता भाभी (Anita Bhabi) के रोल में खूब पसंद की जा रही हैं. कुछ महीने पहले ही उनकी इस शो में एंट्री हुई थी और अब वो इस रोल में अच्छे से रच बस चुकी हैं. वहीं खबर ये है कि नेहा पेंडसे अब एक फिल्म में लीड रोल प्ले करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम है ‘जून’(June) जो जल्द ही रिलीज होगी. वहीं रिलीज से पहले फादर्स डे (Fathers Day 2021) के मौके पर इस फिल्म से एंथम बाबा (Anthem Baba) को रिलीज किया गया है, जिसमें नेहा पेंडसे के साथ साथ और भी कई मराठी सेलेब्रिटी नजर आ रही हैं. 


पिता और बेटी के रिश्ते की कहानी है ‘जून’
फिल्म ‘जून’ पिता और बेटी के बीच प्यार भरे रिश्ते की कहानी को दर्शाती हुई फिल्म है. जिसमें लीड रोल निभा रही हैं नेहा पेंडसे. चूंकि 20 जून को फादर्स डे है लिहाजा इस खास मौके पर इस फिल्म से बाबा एंथम को रिलीज किया गया है. जिसमें एक दो नहीं बल्कि 10-10 हसीनाएं नजर आ रही हैं. इस एंथम को म्यूजिक दिया है शाल्मली खोलगड़े ने जबकि इसे गाया है आनंदी जोशी ने. इस एंथम में नेहा पेंडसे के अलावा प्रिया बापट, गिरिजी ओक गोडबोले, मृण्मयी गोडबोले, रेशम श्रीवर्धन, परना पेठे, शाल्मली खोलगड़े, आनंदी जोशी, संस्कृति बालगुडे, अमृता खानविलकर और प्रिया बापट भी हैं. 




इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की माने तो इस फिल्म को वो खास मानती हैं. फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को लेकर उन्होंने कहा कि उनमें जो गुण आगे बढ़ते रहने के आए हैं वो उन्हें अपने पिता से ही मिले हैं, उन्हें हमेशा मेहनत करने की सीख अपने पिता से ही मिली है. आपको बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लैनेट मराठी पर रिलीज होगी 


यह भी पढ़ेंः


Dance Deewane 3: शो में पहुंचे Javed Jaffrey, धक-धक गर्ल Madhuri Dixit संग 100 Days फिल्म के गाने पर किया डांस