भाभी जी घर पर हैं के किरदार दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते. अंगूरी भाभी, विभूति नारायण, अनिता भाभी और मनमोहन तिवारी रोजाना दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज़ देते नजर आते हैं. उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग लोगों को खब हंसाती है. क्या आप जानते हैं कि शो में बिजनेसमैन का किरदार निभाने वाले मनमोहन तिवारी असल जिंदगी में भी पक्के बिजनेसमैन हैं, जितनी कमाई वह शो में करते हैं उतनी तो मनमोहन तिवारी अपनी शॉप से भी नहीं कमाते होंगे.

 

मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर रोहिताश गौड़ ने सबका दिल जीता है. रोहिताश ने फिल्मी दुनिया में साल 2001 में कदम रखा था और तब से उन्होंने फिल्मी दुनिया में धूम मचाने के साथ-साथ टीवी पर्दे पर भी खूब धूम मचाई हुई है. क्या आप जानते हैं कि इस धूम की गूंज कितनी है, अगर नहीं तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में रोहिताश गौड़ की पर एपिसोड फीस बताएंगे, जिसको जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा कर रोहिताश मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह आधे घंटे के एपिसोड के लिए 60,000 रुपये की मोटी रकम चार्ज करते हैं.

 





 

बेशक  टीवी पर वह खडूस बिजनेसमैन का किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह करोड़ों के मालिक हैं. आलीशान घर के साथ-साथ कई लग्जरिया गाड़ियां उनके पास हैं. बेशक वह लग्जरी जिंदगी जीते हैं, लेकिन वो बेहद ग्राउंड टू अर्थ हैं. उन्हें अपनी कामयाबी का कोई घमंड नहीं है. रोहिताश अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी खुशनुमा तस्वीरों को लगातार शेयर करते रहते हैं और शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न की खबर से फैंस को अप टू डेट भी रखते हैं.