Asif Sheikh Guinness World Record: यूं तो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में जितने भी किरदार हैं वो एक से बढ़कर एक हैं, मासूम नासमझ अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) हों या फिर मॉर्डन, समझदार अनीता भाबी (Anita Bhabi). इधर-उधर घूमते रहने वाले टिल्लू, टीका या मलखान हो या फिर रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह. हर एक में कुछ ना कुछ खास बात है जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती है. लेकिन इस शो में एक किरदार ऐसा भी है जिसने वाकई इतिहास रच दिया है अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Record) में भी दर्ज करा लिया है. क्या आप जानते हैं कि वो किरदार कौन है? वो कोई और नहीं बल्कि विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख (Asif Sheikh) हैं.
जी हां...आसिफ शेख. भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar PaR Hain) में आसिफ शेख (Asif Sheikh) को खूब पसंद किया जाता है. वो शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो शो में 300 से ज्यादा अलग अलग किरदारों में भी नजर आ चुके हैं. और अपनी इसी खासियत की वजह से आसिफ शेख अपनी एक अलग पहचान भी चुके हैं.
6 सालों से निभा रहे हैं विभूति नारायण मिश्रा का किरदार
आसिफ शेख इस शो से पिछले 6 सालों से जुड़े हैं. 2015 मे जब भाबीजी घर पर हैं की शुरुआत हुई तभी से वो इस किरदार में नजर आ रहे हैं और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. यूं तो आसिफ शेख 3 दशकों से मनोरंजन जगत में हैं लेकिन इस शो ने उन्हे खास पहचान दी है. आसिफ शेख को आज घर घर में पहचाना जाता है तो वो इस रोल की वजह से ही. उनकी दमदार एक्टिंग, अनुभव और पॉपुलैरिटी की वजह से ही वो इस शो के हाईएस्ट पेड एक्टर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विभूति नारायण मिश्रा को शो में सबसे ज्यादा फीस दी जाती है. वो एक एपिसोड के 60 से 70 हजार रुपए लेते हैं.
ये भी पढे़ंः Anushka Sharma Comeback: 3 साल बाद Anushka Sharma करेंगी बॉलीवुड में कमबैक, पाइपलाइन में हैं 3 बड़ी फिल्मों के ऑफर