भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाबी(Angoori Bhabi) के दीवाने हैं विभूति जी(Vibhuti Ji) और विभूति की बुरी नजर से हमेशा अंगूरी को बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं उनके पतिदेव मनमोहन तिवारी(Manmohan Tiwari). अब ये बात और है कि वो खुद अनीता भाबी पर नजरें टिकाए रहते हैं. लेकिन वो कहते हैं घर की मुर्गी दाल बराबर. अपनी अपनी मुर्गी को दाल समझने वाले दो पड़ोसियों की दिलचस्प कहानी है भाबीजी घर पर है जो पिछले 6 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. खैर ये तो थी रील लाइफ की बात. लेकिन अब हम आपको बताएंगे इनकी रीयल लाइफ केमिस्ट्री के बारे में जिसके बारे में अंगूरी भाबी यानि शुभांगी अत्रे(Shubhangi Atre) ने खुलकर बात की है और बताया कि मनमोहन तिवारी(Rohitash Gaud) और विभूति जी(Aasif Sheikh) के साथ असल में उनकी ट्यूनिंग कैसी है. 


दोनों को स्टार की जमकर की तारीफ 
हाल ही में शुभांगी अत्रे जो शो में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं उन्होने शो और अपने सह-कलाकारों के बारे में खुलकर बात की. रोहिताश गौड़ को लेकर उनका मानना है - 'वो ज्यादातर समय अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं लेकिन वो एक अद्भुत सह कलाकार हैं और उनके साथ काम करके मज़ा आता है. रोहित जी मेरे अच्छे दोस्त हैं और वो मेरा ध्यान रखते हैं'


वहीं आसिफ शेख भी काफी सीनियर एक्टर हैं जो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर काम कर चुके हैं. उनके बारे में शुभांगी अत्रे कहती है कि उनके साथ भी उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी है और आसिफ शेख से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. 


जानें शो को लेकर शुभांगी की राय



शुभांगी अत्रे मानती हैं कि इस शो के किरदार रियलिटी से जुड़े हैं जिसके कारण ही दर्शक इस शो से कनेक्ट कर पाते हैं. और उन्हें अपनापन से लगता है. राइटर्स ने अभी भी शो में कॉमेडी को बरकरार रखा है. आमतौर पर ज्यादातर शो कुछ ही सालों में ऑफ एयर हो जाते हैं लेकिन इस शो का जादूआज भी बरकरार है.    


ये भी पढ़ेंः Video: शॉर्ट ड्रेस छोड़ Malaika Arora ने बांधी लाल बनारसी साड़ी, किया ऐसा मराठी डांस, दीवाने हुए फैंस