Bhabiji Ghar Par Hain: भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की अम्मा जी यानी सोमा राठौड़ (Soma Rathod) ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग से जबरदस्त पहचान बनाई है. शो में अम्माजी का किरदार निभाकर उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है कि कभी-कभी तो उन्हें अपनी सक्सेस पर खुद ही यकीन नहीं होता. 


वैसे, सोमा के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं था. एक समय ऐसा था जब उन्हें दुबली-पतली होने के बावजूद काम नहीं मिल रहा था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां बढ़े वजन वाले लोगों को काम मिलना मुश्किल होता है लेकिन सोमा के साथ उल्टा हुआ. उन्हें सक्सेस तब मिली जब उन्होंने अपना वजन बढ़ाया.




जी हां, सोमा ने खुद ये बात एक इंटरव्यू में शेयर की थी.उन्होंने कहा, मैं ना बेहद पतली थी और ना मोटी, मैं मिड रेंज में थी जब मैंने रोल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया था और कास्टिंग एजेंट्स के पास जाने लगी थी. ना मोटी और ना ही पतली होने की वजह से मैं किसी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठती थी और रिजेक्ट कर दी जाती थी.




फिर मेरी एक दोस्त ने मुझे सजेशन दिया कि मुझे वजन बढ़ाना चाहिए ताकि मैं ओवरसाइज्ड एक्टर्स की लिस्ट में जगह बना लूं .मैंने ऐसा ही किया और इसके बाद मुझे काम मिलना शुरू हो गया. अब मैं किसी बात की परवाह नहीं करती और राइटर्स मुझे ध्यान में रखकर कैरेक्टर लिखते हैं. एक व्यक्ति को इस बात का कॉन्फिडेंस हमेशा होना चाहिए कि दुनिया में उसके लिए भी जगह है.


20 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की अम्माजी, वायरल हुई फोटो तो कही ये बात


Bhabiji Ghar Par Hain: डिप्रेशन की वजह से बढ़ा वजन वरना कभी अनीता भाभी जी जितनी ही खूबसूरत थीं अम्मा जी