Bhabiji Ghar Par Hain: नकली बाल और साड़ी पहनकर औरत बने विभूति, तिवारी जी को पटाने की आखिर क्यों हो रही है कोशिश?
अंगूरी भाबी विभूति जी से मदद मांगे और वो मदद न करें ऐसा कैसे हो सकता है. लिहाज़ा जब भाबीजी ने उनसे महिला का रूप धरने को कहा तो उन्होंने बिना झिझके ही हां कह दी. और अब वो मोहल्ले में पहुंच गए हैं मीना नाम की महिला का रूप धर कर.
कहते हैं परफेक्ट शादी की बुनियाद प्यार ही है और इन दिनों भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाबी(शुभांगी अत्रे) की शादीशुदा जिंदगी में प्यार कुछ कम हो रहा है. नतीजा वो तिवारी जी(रोहिताश गौड़) को रिझाने की कोशिश तो भरपूर कर रही हैं लेकिन तिवारी जी(Tiwari Ji) है कि उनकी बात मान ही नहीं रहे हैं. नतीजा अब परेशान होकर अंगूरी भाबी(Angoori Bhabi) ने अम्माजी के साथ मिलकर निकाला है एक हल और अब करेंगी तिवारी जी का लॉयल्टी टेस्ट. यानि वो वाकई अंगूरी से प्यार करते हैं या उनका दिल किसी और के लिए धड़कने लगा है अब अंगूरी जी ये पता लगाने में जुट जाएंगी और इसमें उनकी मदद करेंगे उनके प्यारे पड़ोसी विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख).
विभूति ने धरा महिला का रूप
अंगूरी भाबी विभूति जी से मदद मांगे और वो मदद न करें ऐसा कैसे हो सकता है. लिहाज़ा जब भाबीजी ने उनसे महिला का रूप धरने को कहा तो उन्होंने बिना झिझके ही हां कह दी. और अब वो मोहल्ले में पहुंच गए हैं मीना नाम की महिला का रूप धर कर. जिसे देखते ही मोहल्ले का हर कोई शख्स उन पर फिदा हो गया लेकिन उनका क्या होगा जिनके लिए वो ये गेटअप लेकर पहुंचे हैं.
अंगूरी भाबी दे रही हैं मीना को टिप्स
अपने पति तिवारी जी की उनके प्रति वफादारी चेक करने के लिए अंगूरी भाबी अब खुद विभूति जी को टिप्स दे रही हैं. ताकि वो उनके करीब आ सकें और उन्हें उनके बारे में सब कुछ पता चल सके.
View this post on Instagram
खैर दोनों का ये आइडिया कितना काम करेगा और कितना नहीं ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा. लेकिन इस प्रोमो से एक बात साफ है कि भाबीजी घर पर हैं में आने वाले कुछ एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं जिन्हें देखकर लोग अपनी सभी टेंशन भूल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: रूबीना दिलाइक ने कोरोना से जल्दी रिकवरी के लिए पांच जरुरी टिप्स दिए, देखें