भूतों को भगाने का बिजनेस काम नहीं आया तो अब भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) ने शुरू किया है एक नया बिजनेस. हालांकि विभूति का हर बिजनेस झूठ की बुनियाद पर खड़ा होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. विभूति नारायण मिश्रा शुरू करने जा रहे हैं एंगर मैनेजमेंट की क्लासेस यानी अब वो सिखाएंगे कि अपने गुस्से को कैसे शांत किया जाए. लेकिन इसमें भी एक बड़ा झोल है जो दर्शकों के चेहरों पर लाएगा सिर्फ और सिर्फ हंसी. 


अंगूरी भाबी को देंगे एंगर मैनेजमेंट की क्लास


हाल ही में शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें बताया गया है कि फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर विभूति ने शुरू कर दी है एंगर मैनेजमेंट की क्लासेस और उनकी स्टूडेंट बनेंगी अंगूरी भाबी और यही तो वो चाहते हैं. लिहाजा उनका सपना पूरा होने जा रहा है. लेकिन जब उन्हे खुद ही कुछ नहीं आता तो भला वो अंगूरी को क्या सिखाएंगे? और यही है वो झोल जो शो को बनाएगा और भी मजेदार.






शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं विभूति यानी आसिफ शेख


पिछले 5 सालों से लगातार शो का हिस्सा रहे विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख भाबीजी घर पर हैं में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. जिन्हें एक एपिसोड के 70 हजार रुपये फीस मिलती है. उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया जाता है और वो इस रोल में परफेक्ट दिखते हैं. इसके अलावा रोहिताश गौड़ जो मनमोहन तिवारी का रोल निभा रहे हैं उन्हें 50-60 हजार रुपये और अंगूरी भाभी को 40 हजार प्रति एपिसोड मिलते हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन और शूटिंग बंद होने के बावजूद इस शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone ने कहा था- 10 साल पहले जहां थी वहां वापस नहीं लौटना चाहती