Bhabiji Ghar Par hain: औरत बनकर मोहल्ले में घूम रहे विभूति के सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पड़ गए लेने के देने!
विभूति नारायण इन दिनों मीना नाम की महिला बनकर मोहल्ले में पहुंचे हैं और हर कोई उन्हें देखकर उनका दीवाना हो रहा है लेकिन जिसके लिए उन्होंने ये रूप धरा वो उन्हें कोई भाव ही नहीं दे रहा.
![Bhabiji Ghar Par hain: औरत बनकर मोहल्ले में घूम रहे विभूति के सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पड़ गए लेने के देने! Bhabiji Ghar Par hain latest episode Will Vibhuti be arrested? Bhabiji Ghar Par hain: औरत बनकर मोहल्ले में घूम रहे विभूति के सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पड़ गए लेने के देने!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/c48dd269cdc44b656b36e17488310deb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) में विभूति जी(Vibhuti Ji) हो या तिवारी जी..दोनों करने कुछ जाते हैं और हो कुछ जाता है. अब आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही दिखाई देने वाला है. जहां अंगूरी भाबी(Angoori Bhabi) के कहने पर विभूति झूठ मूठ में औरत तो बन गए लेकिन अब उन्हें पड़ने वाले हैं लेने के देने. क्योंकि उन पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार.
औरत बनकर तिवारी जी को पटा रहे हैं विभूति
विभूति नारायण इन दिनों मीना नाम की महिला बनकर मोहल्ले में पहुंचे हैं और हर कोई उन्हें देखकर उनका दीवाना हो रहा है लेकिन जिसके लिए उन्होंने ये रूप धरा वो उन्हें कोई भाव ही नहीं दे रहा. अगर आप ये मामला नहीं समझ पा रहे हैं तो पहले आपको पूरा मामला बता देते हैं. दरअसल, विभूति नारायण मिश्रा अंगूरी भाबी के कहने पर ये सब कर रहे हैं क्योंकि अंगूरी भाबी तिवारी जी का टेस्ट ले रही हैं. और इसलिए उन्होंने विभूति जी को औरत बनकर आने को कहा ताकि तिवारी जी का सच सामने आ सके. लेकिन तिवारी हैं कि मीना को देख तक नहीं रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या होगी विभूति की गिरफ्तारी?
अब हुआ ये है कि दारोगा हप्पू सिंह पहुंच गए हैं विभूति नारायण मिश्रा के घर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लेकिन डर के माने विभूति ने ही तान दी है दारोगा हप्पू सिंह पर पिस्तौल. अब क्या विभूति होंगे गिरफ्तार? और जब सच्चाई आएगी सामने तो क्या होगा. तो यानि एक बार फिर भाबीजी के चक्कर में पड़कर विभूति पर मामला भारी पड़ने वाला है. अब इससे विभूति कैसे निपटेंगे ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: जब सामने आएगा पोपटलाल का झूठ, तो क्या जेठालाल का दिल जाएगा टूट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)