आपको बता दें कि सौम्या ने पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था. वह इस शो में पिछले पांच साल से अनीता भाभी का किरदार निभा रही थीं. शो छोड़ने के फैसले पर सफाई देते हुए सौम्या ने कहा था कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट इसलिए आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें किरदार में एक ठहराव नज़र आने लगा था. उन्होंने कहा था, मैंने पांच साल यह शो किया और मुझे जो भी करना था, मैंने कर लिया था. मैं केवल अपने आपको रिपीट कर रही थीं और मैं आगे बढ़कर कुछ नया करना चाहती थीं, कोई नए किरदार नहीं तो मैं एक ही किरदार में कैद होकर रह जाती.
वहीं, सौम्या की जगह लेने पर एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था कि ये बहुत बड़ा मौका है कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिसे इतने लोग देखते हैं. शूटिंग शुरू करने से पहले नेहा ने सेट पर विजिट करके इस बात की तसल्ली कर ली थी कि वहां कोविड से बचने के लिए सारे इंतज़ाम किए गए हैं या नहीं और उन्होंने सारी व्यवस्था बिलकुल ठीक मिली.