Bhabiji Ghar Par Hain: ट्रोलर्स को Neha Pendse का करारा जवाब- मैं भारती सिंह या कपिल शर्मा की तरह जोक्स मारने वाली एक्ट्रेस नहीं
Bhabiji Ghar Par Hain फेम नेहा पेंडसे अपनी एपीयरेंस और कई चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. लोगों ने उनकी तुलना सौम्या टंडन यानी पुरानी अनीता भाभी से कर दी. इस पर उन्होंने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह भारती सिंह या कपिल शर्मा की तरह जोक्स नहीं मार सकती हैं. सिचुएशन को समझना पड़ता है.
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में एंट्री की है. वह अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं सौम्या टंडन के बदले यहां आई हैं. नेहा आते ही फैंस के दिलों पर राज करने लगी हैं और उनका उसी एक्टिंग पावर के साथ स्टनिंग लुक फैंस का दिल जीत रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया, जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है.
नेहा पेंडसे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैं समझ सकती हूं कि लोगों ने मुझे बतौर अनीता पहले कभी नहीं देखा है. आलोचना लोगों की भावनाओं से जुड़ी होती है. लोग सौम्या के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हए हैं." उन्होंने आगे कहा कि लोगों के जुड़ाव करने में अभी वक्त लगेगा और उन्हें विश्वास है कि ऑडियंस दिल से स्वीकार करेगी.
यहां देखिए नेहा पेंडसे का एक वीडियो-
हर किरदार के लिए होती है मेहनतView this post on Instagram
जब नेहा से सौम्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक सौम्या टंडन से बात करने का मौका नहीं मिला है. कॉमेडी के जॉनर के बारे में सौम्या ने कहा,"मुझे लगता है कि हर एक्टर को प्रत्येक किरदार पर कड़ी मेहनत करनी होती है. कॉमेडी के लिए मुझे नहीं लगता कि यह नैचुरल है. हालांकि यह एक सिटकॉम है, जहां स्थिति मजाकिया है और मुझे कॉमेडी करने की जरूरत नहीं है."
यहां देखिए नेहा पेंडसे का एक वीडियो-
भारती सिंह या कपिल शर्मा नहींView this post on Instagram
नेहा ने आगे कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैं कोई भारती सिंह या कपिल शर्मा नहीं हूं, जो जोक्स सुनाकर लोगों को हंसा सकते हैं. कॉमेडी सेट पर ये सिचुएशन मेरे लिए बहुत बेहतर काम करती है. कॉमेडी सिचुएशन के आधार पर ही निकलती है."
ये भी पढ़ें-
हीरोइन बनेंगी या बिजनेस करेंगी? बिग बी की नातिन Navya Naveli ने करियर को लेकर फैसला किया