Bhabiji Ghar Par Hain Saxena Ji Fees: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) का यूं तो हर किरदार अपनी जगह खास है. मगर शो में बिजली के झटके खाने वाले सक्सेना जी की बात ही अलग है. शो में वह एक लौते ऐसे किरदार हैं जो मार पिटाई खाकर भी खुश होते हैं. इस तरह का किरदार निभाना हर किसी के बस का नहीं हैं. ऐसे में वह इसके बदले अच्छी फीस भी चार्ज करते हैं.


शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) बिहार से ताल्लुक रखने वाले एक किसान परिवार से आते हैं. एक इंटरव्यू में सानंद ने बताया था कि अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने महज 8 साल की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था. वह कहते हैं कि उसी समय पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने किताब बेचना भी शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं, वह अपने घरवालों की मदद के लिए खेती में हाथ भी बंटाते थे. घर खर्च निकालने के लिए केवल 12 साल की उम्र से ही उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ें- Lara Dutta Acting Career: लारा दत्ता ने शादी के बाद बना ली थी फिल्मों से दूरी, बोलीं, 'इंडस्ट्री उस समय..


वह फीस के तौर पर बच्चों से सिर्फ 15 रुपये ही लेते थे, लेकिन उनके कड़े संघर्षों ने ही उन्हें आज इस कामयाबी तक पहुंचाया है. उनके मुताबिक, मुंबई में सबसे पहले वह इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े और फिर ब्रॉडकॉस्ट की दुनिया में चले गए थे. वहां जो पैसा कमाया उन्होंने उससे घर लिया, लेकिन अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.


यह भी पढ़ें- Money Heist ने दुनियाभर में मचाया तहलका, Netflix पर देखी गई 670 करोड़ घंटे


उन्होंने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. आखिरकार यह सीरियल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. अगर इस शो में उनकी फीस (Saanand Verma Fees) की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड के वह 15 से 20 हजार रुपए लेते हैं.