Bhabiji Ghar Par Hain: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की, जो अपने इस एपिक रोल के चलते घर-घर में पॉपुलर हैं. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में शुभांगी ने मनमोहन तिवारी (Rohitash Gaud) की वाइफ अंगूरी का किरदार निभाया है.
टीवी सीरियल में दिखाया जाता है कि पड़ोस वाले घर में रहने वाले विभूति नारायाण (Aasif Sheikh), अंगूरी भाभी को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बहरहाल, ये तो थी सीरियल की बात, अब आते हैं रियल लाइफ में और जानते हैं कि शुभांगी की पहली सैलरी आखिर कितनी थी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभांगी ने बेहद छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. वे जब 12वीं क्लास में थीं तब बच्चों को डांस सिखाया करती थीं. कहते हैं कि यहां शुभांगी को पहली सैलरी के तौर 300 रुपये मिले थे. वहीं, यदि बात आज की करें तो शुभांगी अत्रे आज प्रति एपिसोड शूटिंग के लिए 40-50 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं.
आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी के रोल के लिए शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को रिप्लेस किया था. जी हां, इस कॉमेडी टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल पहले शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. हालांकि, मेकर्स से हुई कुछ खटपट के बाद शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया था. आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे इससे पहले टीवी सीरियल कस्तूरी (Kasturi), दो हंसों का जोड़ा (Do Hanson ka Jodaa), चिड़िया घर (Chidiya Ghar) आदि में नजर आ चुकी हैं.