सब Amitabh-Shahrukh-Salman नहीं बन सकते, जानिए क्यों ऐसा बोले Bhabiji Ghar Par Hain के विभूति नारायण?
आसिफ के अनुसार, उन्हें यह बात अच्छे से मालूम है कि सब अमिताभ बच्चन, सलमान खान नहीं बन सकते हैं, इसलिए जो मिला है उसमें खुश रहिए. क्योंकि दूसरों से तुलना कर आप सिर्फ खुद को दुखी कर सकते हैं, खुश नहीं.
![सब Amitabh-Shahrukh-Salman नहीं बन सकते, जानिए क्यों ऐसा बोले Bhabiji Ghar Par Hain के विभूति नारायण? Bhabiji Ghar Par Hains Vibhuti Narayan Mishra aka Aasif Sheikh: Everyone can't be Amitabh Bachchan, Salman Khan सब Amitabh-Shahrukh-Salman नहीं बन सकते, जानिए क्यों ऐसा बोले Bhabiji Ghar Par Hain के विभूति नारायण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/d32d7fe74ac5ed7b9d143e9e0e1b0ed6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) के विभूति नारायण मिश्रा तो आपको याद होंगे ही, जिन्हें अक्सर सीरियल में ‘नल्ला’ कहकर उनका मज़ाक उड़ाया जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विभूति का रोल अदा करने वाले एक्टर आसिफ शेख (Asif Sheikh) ने कई दिलचस्प बातें कहीं हैं. आसिफ के अनुसार, उन्होंने आज तक लगभग 125 फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें सही मायनों में घर-घर में पहचान दिलाने का काम छोटे पर्दे ने ही किया है.
‘भाबी जी घर पर हैं’ में अपने रोल के चलते आसिफ को आज घर-घर में लोग पहचानते हैं. वहीं आसिफ की मानें तो उन्होंने इस सीरियल में अब तक 300 से ज्यादा कैरेक्टर प्ले किए हैं जिसके लिए वो खुद को खुशनसीब मानते हैं. इस इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने यह भी बताया कि उन्हें कॉमेडी में लाने और आगे बढ़ाने का श्रेय राकेश बेदी को जाता है.
आसिफ के अनुसार, उन्हें पहली बार कॉमिक रोल के लिए ‘यस बॉस’ नाम के सीरियल से ऑफर आया था. यह कॉमेडी की दुनिया में उनका पहला कदम था. आसिफ कहते हैं कि, ‘शुरुआत में तो मैं एकदम घबरा गया था, मुझे कॉमेडी करना है यह सोचकर ही मेरे हाथ पैर फूल गए थे लेकिन राकेश बेदी ने मेरी काफी मदद की और यह शो भी 8-9 सालों तक चला और दर्शकों को काफी पसंद आया’.
इस इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने एक और बड़ी बात कही, एक्टर के अनुसार उन्हें जितना मिला है उसमें वो खुश रहते हैं और अपनी पूरी मेहनत करते हैं. आसिफ के अनुसार, उन्हें यह बात अच्छे से मालूम है कि सब अमिताभ बच्चन, सलमान खान नहीं बन सकते हैं इसलिए जो मिला है उसमें खुश रहिए क्योंकि दूसरों से तुलना कर आप सिर्फ खुद को दुखी कर सकते हैं, खुश नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)