हिट टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में लीड एक्टर विभूति नारायण की भूमिका निभाने आसिफ शेख अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आसिफ ने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी कि वह विभूति के नाम से घर-घर में मशहूर हो गए. आपको बता दें कि सीरियल में काम करने से पहले आसिफ तकरीबन 130 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
आसिफ ने हिम्मत नहीं हारी और आज वह कामयाबी की बुलंदियों पर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आसिफ ने अपनी स्ट्रगलिंग स्टोरी साझा की है. इसमें उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब वह मुंबई आए थे तो उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उनके पास गुजर-बसर के लिए कोई पैसे नहीं थे. वह अपने दोस्तों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे और कई बार तो उन्हें भूखे ही सोना पड़ता था क्योंकि उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे.
आसिफ ने ये भी बताया कि उनके एक्टर बनने के फैसले से उनके पिता जी कतई खुश नहीं थे.आसिफ ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वो नहीं माने और अंततः आसिफ उनकी मर्जी के खिलाफ एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
आसिफ ने ये भी कहा कि तकरीबन 130 फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्हें बेहद बुरा लगता था.वह हर दिन भगवान से कहते थे कि उन्हें एक मौका दे दे और उसी वक्त उन्हें भाबी जी घर पर हैं में विभूति का रोल ऑफर हुआ. इस रोल ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.
अनुपमा से नाराज हुआ अनुज ! हाथ जोड़ते-कान पकड़ते माफी मांगती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां जानें माजरा