Bhabiji Ghar Par Hain के Vibhuti Narayan Mishra इस वजह से मानते हैं खुद को बेहद लकी
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) को सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain)से मिली जिसमें वह विभूति नारायण (Vibhuti Narayan) की भूमिका में नज़र आते हैं.
![Bhabiji Ghar Par Hain के Vibhuti Narayan Mishra इस वजह से मानते हैं खुद को बेहद लकी Bhabiji Ghar Par Hains Vibhuti Narayan Mishra aka Aasif Sheikh: I feel very lucky for myself Bhabiji Ghar Par Hain के Vibhuti Narayan Mishra इस वजह से मानते हैं खुद को बेहद लकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/91a31f9d4e4253932d34526fafbe27ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aasif Sheikh Facts: टीवी और फिल्म जगत के चर्चित चेहरे आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में आसिफ ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें शेयर की हैं. आसिफ ने इस इंटरव्यू में क्या कहा है यह जानने से पहले आपको बता दें कि आसिफ वैसे तो कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) से मिली जिसमें वह विभूति नारायण (Vibhuti Narayan) की भूमिका में नज़र आते हैं. वहीं, बात अब इंटरव्यू की करें तो आसिफ ने इसमें कहा है कि वो खुद को बेहद लकी मानते हैं.
आसिफ कहते हैं कि, ‘मैं अपने करियर और लाइफ के बेस्ट फेज़ में हूं. मैने पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है लेकिन वो प्रोजेक्ट्स मेरे अन्दर की एक्टिंग की भूख को मिटा नहीं पाए थे, हां वो पैसे कमाने के लिए ठीक थे. कई बार मैं सोचता था कि सब ख़त्म होने से पहले क्या सब ऐसे ही चलता रहेगा. हालांकि अब मुझे लगता है कि इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए क्योंकि चीज़ें बदलती रहती हैं’. आसिफ आगे कहते हैं, ‘मैं खुद को बेहद लकी मानता हूं कि मेरे करियर में 360 डिग्री का बदलाव आया हम एक्टर्स इसी दिन का इंतज़ार करते रहते हैं’.
आपको बता दें कि आसिफ शेख को इंडस्ट्री का सबसे फिट स्टार भी कहा जाता है. आसिफ ने यस बॉस, भारत और हम आपके हैं इन लॉज जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आसिफ कहते हैं कि उनकी सेहत का राज़ यही है कि वो भूख लगने पर ही खाते हैं और हमेशा लाइट खाना पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ जल्द ही एक वेबसीरीज में नज़र आने वाले हैं जिसमें वो एक अलग ही अवतार में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें: जब Bhabi Ji Ghar Par Hai के विभूति के पास नहीं बची थी एक फूटी कौड़ी, तब इस सुपरस्टार ने की थी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)