कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' से भाग्यश्री ने लगभग 11 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. उन्होंने शादी के बाद अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. 'थलाइवी' में भाग्यश्री जय ललिता की मां के किरदार में दिखाई देंगी. हाल ही में लॉन्च हुए ट्रेलर में भाग्यश्री की कुछ सेकंड की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली.


हालांकि इससे पहले भाग्यश्री साल 2019 में आई कन्नड़ फिल्म 'सीताराम कल्याण' में दिखाई दी थीं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'रेड अलर्ट: द वॉर विदइन' थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी लीड रोल में थे. कंगना रनौत के बर्थडे पर लॉन्च ट्रेलर लॉन्च के बाद भाग्यश्री ने कंगना के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.


भाग्यश्री ने लिखा,"जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं कंगना. एक और नेशनल अवार्ड के लिए बधाई. मैं निश्चित हूं कि जयललिता का किरदार बहुत सारे सम्मान जीतने वाला है. बेहतरीन परफॉर्मेंस है. थलाइवी की तरह चमको." इसके साथ ही उन्होंने बर्थडे विश, थलाइवी, कंगना रनौत, ऑल द बेस्ट और बधाई जैसे शब्द हैशटैग के साथ लिखे.


यहां देखिए भाग्यश्री का इंस्टाग्राम पोस्ट-





कंगना का दमदार परफॉर्मेंस
बता दें कि फिल्म 'थलाइवी' वंगत राजनेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जिंदगी पर ये फिल्म बनी है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें कंगना बिल्कुल जयललिता जैसी दिख रही हैं. तीन मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में जयललिता के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में अपने कदम जमाने तक की एक झलक दिखाई गई है. ट्रेलर में जो डायलॉग्स में हैं वो काफी दमदार हैं.


23 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म


ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय ने किया है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें कि कंगना ने जयललिता के किरदार को जीवंत करने के लिए करीब 20 किलो वजन बढाया था. कंगना का ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में भी रहा. फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें-


Ramgopal Varma ने Kangana Ranaut से मांगी माफी, कही यह बात


Kangana Ranaut ने कहा- मेरा मकसद लोगों से हल्की-फुल्की बातें करना होता है, लेकिन हमेशा मुझे प्रतिक्रियाएं मिलती हैं