Bhagyashree Dassani Judge : पिछले तीस सालों से ज़ी टीवी भारत में रिएलिटी टेलीविजन को नए-नए रंग-रूप देने में सबसे आगे रहा है. इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे देसी नॉन-फिक्शन फॉर्मेट्स दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रिएलिटी फ्रेंचाइज़ी साबित हुए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. इस साल की शुरुआत में जोर-शोर से डीआईडी लिटिल मास्टर्स लॉन्च किया गया, जो इस समय दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इसी तरह डीआईडी सुपर मॉम्स ( DID Super Moms)के पिछले दो सीज़न्स को भी जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिनमें कुछ वाकई बेमिसाल सुपर मॉम्स सामने आईं, जिनकी डांसिंग स्किल्स यंग लोगों को भी मात दे सकती थीं. अब एक बार फिर ज़ी टीवी इस पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो का तीसरा संस्करण लेकर आ रहा है.


इस शो से जुड़ी ताजा खबर ये है कि पॉपुलर बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री दस्सानी (Bhagyashree Dassani), डीआईडी के ओरिजिनल जज रेमो डिसूज़ा और पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर के साथ पहली बार इस शो को जज करती नजर आएंगी. यह खूबसूरत अदाकारा जज के रूप में अपना डेब्यू करेंगी और सभी सुपर मॉम्स को इस मंच पर अपना टैलेंट दिखाने और उन्हें डांस की दुनिया में अपने सपने पूरे करने का मौका देंगी. पिछले कुछ दशकों में भाग्यश्री ने कई बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में अपनी सादगी, सुंदरता और गजब के आकर्षण के साथ लाखों दिलों को जीता है.


डीआईडी सुपर मॉम्स जज करने को लेकर भाग्यश्री कहती हैं, ‘ज़ी टीवी के रोमांचक डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स के साथ अपने करियर में पहली बार जज की जिम्मेदारी निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मुझे देशभर की सुपर मॉम्स से मिलने और उन्हें उनके सपनों की दिशा में प्रेरित करने का इंतजार है. इन टैलेंटेड महिलाओं को जज करना आसान नहीं होगा, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी. सबसे खास बात यह है कि मैं डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा और बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ मंच शेयर करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि हम सभी बढ़िया वक्त गुजारेंगे और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे.'




जहां सभी जज डीआईडी सुपर मॉम्स के नए सीज़न को लेकर उत्साहित हैं, वहीं देश भर में ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं. इस शो के ऑनलाइन ऑडिशंस जबर्दस्त हिट रहे, साथ ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, चंडीगढ़, लखनऊ और गुवाहाटी जैसे शहरों में ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस भी हुए, जिनमें कुछ बेहद टैलेंटेड सुपर मॉम्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.