बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री 23 फरवरी को अपना 54 वां जन्मदिन मना रही हैं. भाग्यश्री का फ़िल्मी करियर यूं तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में भाग्यश्री सलमान खान के अपोजिट नज़र आई थीं और उन्होंने सुमन का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने भाग्यश्री को रातों-रात इतना फेमस कर दिया था क्या आप जानते हैं कि भाग्यश्री ने इसे करने से एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि सात बार रिजेक्ट कर दिया था.
जी हाँ, भाग्यश्री इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं और वह फिल्म के निर्देशक को बार-बार कोई ना कोई बहाना बनाकर फिल्म रिजेक्ट कर देती थीं. वह अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी. एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने ये दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था जब फिल्म के डायरेक्टर सूरज बडजात्या उनके पास फिल्म का ऑफर लेकर आए तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
मैंने कहा-'मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी लेकिन इसके कुछ पार्ट में मुझे दिक्कत है. सूरज जी अच्छा बोलकर चले गए. फिर एक हफ्ते बाद वो घर फिर आ गए और कहा कि उन्होंने स्टोरी में उनके काहे मुताबिक बदलाव कर दिए हैं. मैंने फिर स्क्रिप्ट में कुछ कमी निकालकर उन्हें वापस भेज दिया. ऐसा सात बार चलता रहा, मैं मना करती रही और वो स्क्रिप्ट में मेरे मुताबिक बदलाव करके मेरे पास आते रहे. फिर मेरे पास कोई वजह नहीं बची और मुझे हां कहना पड़ा. शायद भगवान चाहता था कि मैं ये फिल्म करूं और ऐसा ही हुआ और अब सब इतिहास बन चुका है.' वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने के लिए भाग्यश्री को 1 लाख रूपए फीस मिली थी जबकि एक्टर सलमान खान को केवल 30,000 रुपए फीस के तौर पर दिए थे.