रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) शुरू होने जा रहा है. इस शो में कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ नजर आने वाले हैं. इस रियलिटी शो में सेलेब्स अपने और अपने पार्टनर के बारे में कई खुलासे भी करते हुए नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) अपने पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) के साथ शो का हिस्सा बनने वाली हैं. शो के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दोनों स्टेज पर ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें भाग्यश्री अपने कॉलेज के दिनों के कुछ खुलासे करती नजर आ रही हैं.


प्रोमो में भाग्यश्री 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में भाग्यश्री बताती हैं कि जब मैं कॉलेज जाती थी तब ट्रैफिक रुक जाती थी. सारे दरवाजे खुल जाते थे. सारा ट्रैफिक बंद हो जाता था बस इस कारण की मैं इनकी गर्लफ्रेंड हूं.






भाग्यश्री की बात सुनकर होस्ट मनीष पॉल कहते हैं क्या बात आप ट्रैफिक रोक देते थे. इस पर हिमालय कहते हैं कि रोड पर बैठ नहीं सकता था कोई. भाग्यश्री कहती हैं कि इनकी वहां मौजूदगी की जरुरत भी नहीं थी, इनके बंदे थे बहुत सारे.


कब करेंगे तीसरा बच्चा
हिमालय ने शो में बताया कि हमारी शादी को भेल ही सालों हो गए हैं लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है. हिमालय की इस बात होस्ट मनीष पॉल कहते हैं कि तीसरा बच्चा फिर कब कर रहे हो आप. इस पर हिमालय कहते हैं कि मैं तो रोज एप्लिकेशन देता हूं. इसके बाद भाग्यश्री उन्हें चुप होने का इशारा कहती हैं.


आपको बता दें स्मार्ट जोड़ी आज से शुरू होने जा रहा है. इस शो में 10 जोड़ियां हिस्सा लेने जा रही हैं. ये जोड़ियां अपने बारे में शो में कई राज खोलती हुई नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: जब रणबीर कपूर ने कबूली थी दीपिका पादुकोण को धोखा देने की बात, दिया था ऐसा चौंकाने वाला रिएक्शन!


स्टार बनने के बाद भी माधुरी दीक्षित को इस वजह से मां से पड़ती थी डांट, फेमस होने के बाद भी नहीं था कुछ बदला