Holi Bhai Dooj 2021: सलमान खान और अर्पिता के बीच है जबरदस्त बॉन्डिंग, बहन पर जान छिड़कते हैं सलमान
Happy Holi Bhai Dooj 2021: आज भाई-बहन के बंधन का खास त्योहार होली भाई दूज मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में कई भाई-बहनों की बॉन्डिंग पॉपुलर है. सलमान खान और अर्पिता भी उनमें से एक हैं. इनके बीच जबरदस्त बॉन्डिंग और प्यार है.
![Holi Bhai Dooj 2021: सलमान खान और अर्पिता के बीच है जबरदस्त बॉन्डिंग, बहन पर जान छिड़कते हैं सलमान Bhai Dooj 2021: Salman Khan and Arpita have a tremendous bond, Salman takes great care of his sister Holi Bhai Dooj 2021: सलमान खान और अर्पिता के बीच है जबरदस्त बॉन्डिंग, बहन पर जान छिड़कते हैं सलमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30195719/arpita-salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज होली के बाद भाई-बहन के बंधन का खास त्योहार होली भाई दूज मनाया जा रहा है. ये खास पर्व होली के अगले दिन मनाया जाता है. भाई- बहन का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में एक है. बॉलीवुड में भी कई ऐसे भाई-बहन ऐसे हैं जिनमें काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
बॉलीवुड के ऐसे ही भाई-बहनों की जोड़ी में सलमान खान और अर्पिता की जोड़ी भी शामिल है. दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और अर्पिता को सलमान के काफी करीब माना जाता है. अर्पिता को सलमान खान के पिता ने गोद लिया था लेकिन इका रिश्ता सगे भाई-बहन से भी बढ़कर है.
अर्पिता खुद को बताया था खुशनसीब सलमान खान और अर्पिता की बॉन्डिंग और रिश्ते को हाल ही के एक वाकया से समझा जा सकता है. हाल ही अर्पिता एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ सलमान खान भी हैं. यह तस्वीर अर्पिता की शादी की दौरान की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता ने खुद को खुशनसीब बताया था और इसके साथ ही उन्होंने भाई-बहन के बीच प्यार की फीलिंग्स को भी शेयर भी किया था.
अर्पिता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था ,"सुखद यादें." इसके साथ ही उन्होंने शादी के प्रति अपनी इक्साइटमेंट और भाई के लिए प्यार की फीलिंग्स भी बताई थे. उन्होंने आगे हैशटैग के साथ खुशनसीब, सम्मान और आभार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
कई मौकों पर दिख दिख चुकी है दोनों की बॉन्डिंग सलमान और अर्पिता की बॉन्डिंग कई मौकों पर दिख चुकी है. काले हिरण शिकार मामले में 2018 में सलमान के जेल जाने के समय भी अर्पिता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी थीं. अर्पिता खान परिवार की सबसे छोटी हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सलमान खान अक्सर उनके बच्चों साथ खेलने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Video: होली पर अंकिता लोखंडे ने छूए ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बच्चन परिवार ने ऐसे मनाई होली, बहू ऐश्वर्या राय ने शेयर की ये तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)