फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज रियल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं. लॉकडाउन में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करने वाले राणा दग्गुबाती इन दिनों शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जी हां, राणा दग्गुबाती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आपको बता दें, राणा अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ 8 अगस्त को सात फेरे लेंगे और इस बात की जानकारी दग्गुबाती के पिता और निर्माता सुरेश बाबू ने दी है.





आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने बताया कि, राणा अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका दोनों 8 अगस्त को हैदराबाद में सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी में परिवार के सदस्य शामिल होंगे. शादी सरकार द्वारा कोरोनावयरस के समय में बनाई गई गाइडलाइंस के तहत होगी.





राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, और उसने हां, जैसे ही इस पोस्ट को राणा ने शेयर किया तो उनके फैंस और फिल्मी सितारों द्वारा बधाईयों का सिलसिला शुरु हुआ. वहीं बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी राणा को बधाई देते हुए लिखा था, शुभकामनाएं मेरे हैदराबाद वाले बेटे. मैं बहुत खुश हूं. तुम दोनों के लिए ये बहुत अच्छी चीज हुई हैं.





कोरोना वायरस के चलते इस शादी में सिर्फ 30 मेहमान ही शामिल होंगे. शादी तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाज़ से होगी. फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर अपने नज़दीकी दोस्तों को भी न्योता नहीं दिया है. जो भी शादी में आएगा उसका कोविड 19 टेस्ट होगा. शादी स्थल पर हर जगह सैनिटाइज़र रखे होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. ये खुशी का मौका है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं.