Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने अपने बेटे गोला को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Bharti- Haarsh Son: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इसी साल 3 अप्रैल को माता-पिता बने हैं. हालांकि अभी तक इस कपल ने अपने बेटे की शक्ल फैंस को नहीं दिखाई है. अब इन्होंने बेटे को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
![Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने अपने बेटे गोला को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Opened Up They Will Reveal Their Son Face Soon Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने अपने बेटे गोला को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/cb8ff6fab2121281829973b66894e01e1656993374_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Opened Up: कॉमेडिन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. इसी साल तीन अप्रैल को भारती सिंह (Bharti Singh Son) ने बेटे को जन्म दिया, कॉमेडियन अपने बेटे को प्यार से गोला कहती हैं. लेकिन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने कुछ दिनों बाद खुलासा किया कि उनके बेटे का नाम लक्ष्य (Lakshay) है. इस कपल का बेटा अब तीन महीने का हो चुका है, फिर भी भारती (Bharti) और हर्ष (Haarsh) ने बाकी सेलेब्स के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने बच्चे के चेहरे को रिवील नहीं किया है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि भारती और हर्ष एक चीज से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं, और उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया है जिसे जानकर हर कोई परेशान हो जाएगा.
हाल ही में मुंबई के पास ही मौजूद एक जगह पर भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) घूमने गए थे. जहां भारती (Bharti) का बर्थडे हर्ष (Haarsh) ने काफी शानदार तरीके से मनाया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भारती और हर्ष ने फैंस को अपने ब्लॉक के जरिए दिखाई. अपने ब्लॉक में भारती सिंह ने सेलिब्रेशन से लौटने के दौरान अपने जिगर के टुकडे़ को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. ब्लॉग में भारती (Bharti) और हर्ष (Haarsh) ने कहा कि आपलोगों ने भारती के बर्थडे पर उसे गिफ्ट दिया, लेकिन मुंबई पहुंच कर हम आपको रिजर्न गिफ्ट देंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Madhubala Dilip Kumar: जब दिलीप कुमार के सामने रोते हुए गिड़गिड़ाई थीं मधुबाला, ‘हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’, ये थी वजह
अपने ब्लॉग के जरिए भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा कि वो अपने बेटे गोला का चेहरा दिखाएंगी. भारती सिंह (Bharti Singh) इसके साथ ही ब्लॉग में कहती हुई नजर आ रही हैं कि हम लोगों को कई सारे मैसेज मिले हैं, जिसमें लिखा है प्लीज गोला का चेहरा दिखाएं हमें. गोला 3 महीने का 3 तारीख को हो गया. अपने ब्लॉग में भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा कि आप लोग बहुत ज्यादा खुश होंगे, ये बात जानकर. हम लोग भी अब छिपाते-छिपाते थक चुके हैं, ऐसे में बहुत खुश हैं हम भी. हमारे अगले ब्लॉग का आप इंतजार करिए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Akshay Kumar On Joining Politics: राजनीति में आने को लेकर क्या हैं अक्षय कुमार के प्लान? एक्टर ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)