भारती सिंह ने अपने हुनर के दम पर घर-घर में पहचान बनाई है. भारती इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कॉमेडियन 8वें महीने की प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं, उनकी इस हिम्मत की हर जगह तारीफ हो रही है. भारती अपने हुनर से हर जगह कॉमेडी का तड़का लगा देती हैं. कॉमेडियन का ऐसा ही एक नया वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें भारती सिंह अपनी अजीबो-गरीब फरमाइश से एंटरटेनमेंट का बूस्टर डोज दर्शकों को दे दिया है.
दरअसल, द खतरा खतरा शो का नया प्रोमो वीडियो वूट के ऑफिशियल सोशल मीडिया से शेयर किया गया है. वीडियो में भारती सिंह एक काउच पर बैठी नजर आ रही हैं. कॉमेडियन कहती हैं, 'गॉयज मुझे जोर से क्रेविंग हो रही है.' भारती के इतना कहते ही कॉमेडियन के पति हर्ष लिंबाचिया पूछते हैं 'किस चीज की'. तब भारती सिंह कहती हैं, 'बैली डांस देखने का मन कर रहा है.'
भारती सिंह की इस क्रेविंग पर दर्शकों से लेकर हर कोई एक्साइटेड हो जाता है. भारती की इस फरमाइश पर सना सईद और पुनीत पाठक मजेदार बैली डांस करके दिखाते हैं. डांस के बाद भारती सिंह प्रोमो वीडियो कहती दिख रही हैं, 'सना का तो पता नहीं लेकिन पुनीत के दुबई में 10 शो पक्के हैं.' भारती की फरमाइश पर प्रतीक सहजपाल और हर्ष लिंबाचिया भी अपनी कमर मटकाते हैं.
भारती सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन फिलहाल हुनरबाज: देश की शान रियलिटी शो पर पति हर्ष लिंबाचिया के साथ दिखाई दे रही हैं. साथ ही कॉमेडियन द खतरा खतरा शो भी होस्ट करती नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में भी कॉमेडियन लगातार काम कर रही हैं. भारती की इसी हिम्मत की हर जगह प्रशंसा हो रही है. बता दें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर अप्रैल के पहले हफ्ते में किलकारियां गूंजने वाली हैं.
देसी अंदाज छोड़ जब सपना चौधरी ने वेस्टर्न लुक में ढाया सितम, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा 'उफ्फ...
दिव्या भारती से लेकर नीतू कपूर तक, कम उम्र में दुल्हन बन गई थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं