Bharti Singh Stardom: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति राइटर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) किसी न किसी बात को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में एक बार फिर से भारती सिंह (Bharti Singh Show) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa Writer) सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना कर रहे हैं. दोनों अपना एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. भारती सिंह यूट्यूब चैनल पर अपना शो 'द इंडियन गेम शो' पर लॉन्च करने जा रही हैं. भारती सिंह का चैनल का नाम है भारती टीवी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शो में करीब 50 सेलेब्स शामिल होंगे जो मजेदार गेम्स खेलते नजर आएंगे.






वहीं ट्रोल्स की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनको इस तरह की चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस बीच उन्होंने कहा कि वो एक दूसरे को पूरा करते हैं. भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर, 2017 को गोवा में शादी की थी. दोनों ने नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में साथ काम भी किया है. भारती और हर्ष ने आलोचना को संबोधित किया कि वो उनके स्टारडम का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ये ईमानदारी से हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे ये भी लगता है कि जब मैं जानती हूं कि मैं सही हूं, तो दुनिया कुछ भी कहती रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’


भारती ने अपनी लोकप्रियता के लिए हर्ष का धन्यवाद करते हुए इशारा किया और कहा कि लोग हमें नहीं समझ सकते हैं, जिन लोगों के साथ हम काम करते हैं. वो जानते हैं कि भारती केवल तभी बोलेंगी जब हर्ष उनके लिए लिखेगें. हम एक दूसरे के बिना अधूरे हैं और जब हम साथ काम करते हैं तो धमाल मचाते हैं. मैं ईमानदारी से हर्ष के डायलॉग को बोलना पसंद करती हूं क्योंकि वो मुझे सबसे अच्छे से समझते हैं. हम दोनों बिल्कुल भी परवाह नहीं करते हैं कि दूसरे क्या महसूस करते हैं क्योंकि हम एक साथ मजबूत हैं.’


Bharti Singh की Fat to Fit जर्नी ने सभी को किया इम्प्रेस, यहां जानिए उनका पूरा Diet Plan


कॉमेडियन Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa को लगा झटका, हाथ से निकला 'Funhit Mein Jaari 2' का प्रोजेक्ट