Actresses Shoots During Pregnancy: टीवी की एक्ट्रेसेज ने बदलते जमाने के साथ लोगों को सोच बदलने को भी मजबूर किया है. प्रेग्नेंसी के दौरान काम नहीं करने की सलाह देने वालों की सोच बदलने का जिम्मा आज की एक्ट्रेसेज ने लिया है. भारती (Bharti Singh) सिंह, पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) और दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक शूट्स किए हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर काम करने वाली भारती सिंह (Disha Vakani) तो इतिहास रचने की राह पर हैं. 


भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि उन्होंने पिछले 15 सालों में काम से छुट्टी नहीं ली है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह 6 महीने घर पर बैठी हो. भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) का मानना है कि वह अपनी डिलीवरी तक अपना बेस्ट दें. भारती (Bharti Singh) ने 'हुनरबाज' के प्रोमो वीडियो में भी कहा था, कि उनकी मां ने बहुत डरा दिया था, ख्याल रखने की कई चेतावनी मिलीं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने साथ ही कहा कि वह कामकाजी महिला के बारे में लोगों की सोच बदलना चाहती हैं. वह भारत की पहली गर्भवती होस्ट बनकर सभी मां की सोच बदलना चाहती हैं. 






पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने भी हाल में हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को इंटरव्यू में कहा था कि वह प्रेग्नेंसी के आखिरी मोमेंट तक काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया मैं काम करना चाहती हूं, इसलिए शो के मेकर्स भी मेरे साथ काम करने को तैयार हैं. ऐसा बहुत कम होता है जब मेकर्स एडजस्ट करते हैं. वो मेरे लिए स्टोरीलाइन से लेकर कॉस्ट्यूम समेत कई चीजों में बदलाव लाएंगे जो बिल्कुल आसान नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक लेने के वक्त मलाइका के दिमाग में चल रही थीं क्या बातें, खुद किया खुलासा!


दिशा वकानी (Disha Vakani) फिलहाल टीवी पर लंबे समय से नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग की थी. दिशा वकानी (Disha Vakani) और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के बीच क्या चल रहा है, इसपर कहना तो संभव नहीं है. वहीं इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है कि दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब काम किया. 


ये भी पढ़ें: Rekha and Amitabh Bachchan Story: जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को सख्त लहजे में दी थी नसीहत, सुनने के बाद एक्ट्रेस ने कभी नहीं दोहराई वो गलती