'खतरा खतरा खतरा' के सेट पर भारती सिंह को आया गुस्सा, डर के मारे शो छोड़कर भाग गए पति हर्ष लिम्बाचिया
कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंसी में भी अपना शो खतरा खतरा खतरा होस्ट कर रही हैं. भारती के शो में कई सेलेब्स आते हैं जिनके साथ वह मस्ती करती हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. भारती सिंह जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं फिर भी वह काम कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने शो खतरा खतरा खतरा का दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं. दूसरे सीजन को भी भारती और हर्ष ही होस्ट कर रहे हैं. शो में इस हफ्ते कपल्स वीक चल रहा है. जिसमे प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, उमर रियाज और रश्मि देसाई आए हैं. शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें भारती को मूड स्वींग्स हो रहे हैं. जिसकी वजह से वह गुस्से में सभी को मारती नजर आ रही हैं.
खतर खतरा खतरा का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें भारती और हर्ष दोनों कपल्स के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं. गेम में भारती और हर्ष दोनों कपल्स के साथ फ्रिस्बी गेम खेलते हैं. इसमें एक तरफ प्रिंस, युविका, रश्मि और उमर सिर पर टॉय रखकर खड़े हैं. दूसरी तरफ भारती और हर्ष हैं. भारती और हर्ष को फ्रिस्बी से उन टॉयज को गिराना है.
View this post on Instagram
भारती को आया गुस्सा
गेम में जिस टॉय पर भारती और हर्ष का फ्रिस्बी लगेगा वह उनका हो जाएगा. गेम की शुरुआत भारती और हर्ष करते हैं. दोनों कपल दूसरी तरफ खड़े होकर खूब मस्ती करते हैं. मगर बीच में भारती को गुस्सा आ जाता है. जिसके बाद वह गुस्से में फ्रिस्बी को इधर-उधर फेंकने लगते हैं.
भारती का गुस्सा देखकर प्रिंस, युविका, रश्मि और उमर डर जाते हैं. जिसके बाद वह गेम छोड़कर भाग जाते हैं. भारती का गुस्सा देखकर हर्ष को भी डर लग जाता है और वह फ्रिस्बी उठाते-उठाते बाहर निकल जाते हैं.
आपको बता दें भारती सिंह अप्रैल में बेबी को जन्म देंगी. इस दौरान हर्ष भारती का खास ख्याल रख रहे हैं. दोनों को अब बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: भाबी जी घर पर हैं की नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव को शो में एंट्री के लिए मोटी रकम, इतनी है फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

