कॉमेडियन भारती सिंह मां बनने वाली हैं. वह अपने प्रेग्नेंसी के फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. भारती की प्रेग्नेंसी का आठवां महीना चल रहा है और वह कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. भारती ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. भारती और हर्ष को बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार है. भारती ने यूट्यूब पर अपना व्लोग शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के बिहाइंड द सीन्स फैंस को दिखाए हैं और उनको एक काम करने के लिए भी दे दिया है. भारती का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिम्बाचिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फैंस को अपने दिन शूट और लुक के बारे में बताती नजर आ रही हैं साथ ही उन्होंने फैंस को अपने लुक भी दिखाए हैं.
फैंस को दिखाई फोटोशूट की झलक
वीडियो में भारती कहती हैं कि आज हमारा मैटरनिटी फोटोशूट है. ये किसी और के लिए नहीं बल्कि हमारे बच्चे के लिए है. मैं पहले फोटोशूट के लिए जा रही हूं क्योंकि गल्स के कपड़े बड़े-बड़े होते हैं. फोटोशूट अच्छा हो. डॉक्टर ने कह दिया है कि अस्पताल कभी भी आना पड़ सकता है. वीडियो में भारती और हर्ष अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही भारती ने अपने आउटफिट की झलक दिखाई.
खतरा खतरा खतरा की शूटिंग की
मैटरनिटी फोटोशूट के बाद भी भारती सिंह काम कर रही हैं. उन्होंने शूट के अगले दिन अपने शो खतरा खतरा खतरा की शूटिंग की. शो से अपना लुक भी भारती ने फैंस को दिखाया.
फैंस को दिया ये काम
वीडियो के आखिरी में भारती सिंह ने कहा कि हम दोनों काम में बहुत बिजी थे इसलिए हमने बच्चे का कोई नाम नहीं सोचा है. हमे अभी ये भी नहीं पता है कि बेबी या बाबा कौन आने वाला है. आपको मेरी हेल्प करनी है. आपको हमे 1000 लड़कों के नाम और 1000 लड़कियों के नाम सजेस्ट करने हैं. जो भी अच्छा लगेगा वो बच्चे का नाम रखूंगी और आपके साथ शेयर करुंगी. भारती ने आखिरी में कहा कि शायद इसके बाद मैं वीडियो ना बना पाऊं शायद में हॉस्पिटल में हूं.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!