कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया माता-पिता बन गए हैं. भारती सिंह इस समय मेटरनिटी लीव पर हैं और बेटे के साथ अस्पताल से घर वापस आ चुकी हैं. भारती के घर पर आने के साथ हर्ष ने काम पर वापसी कर ली है. वह अपने शो खतरा खतरा खतरा के सेट पर काम करने के लिए वापस चले हैं. हर्ष और भारती इस शो को मिलकर होस्ट करते थे. अब हर्ष अकेले शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. हर्ष शो के शूट के दौरान जब सेट पर पहुंचे तो मीडिया स बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारती और बच्चा दोनों अब कैसे हैं.


जब मीडिया ने हर्ष को देखा तो उन्होंने बेबी की हेल्थ के बारे में पूछा. हर्ष ने बेबी के बारे में बताते हुए कहा कि बेबी बहुत अच्छा है, रात-रातभर जगाता रहता है पर मजा आ रहा है.


भारती के ना होने पर थे दुखी
भारती के साथ ना होने पर हर्ष ने कहा कि आज भारती नहीं है तो हम सब लोग थोड़ा दुखी हैं लेकिन बहुत जल्दी आएगी वो, बहुत हेल्दी और स्ट्रॉन्ग है वो. आखिरी दिन तक शूट कर रही थी. तो मुझे लगता है कि वो फटाफटा आ जाएगी क्योंकि उसको भी शूटिंग के बिना मजा नहीं आता है.






हर्ष ने बेबी के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि अरे बेबी होगा ना तो तुमको अलग ही फील आएगी और मैं कह सकता हूं कि हां ये एक अलग अनुभव है.  ये बहुत ही अलग फीलिंग है, बहुत कमाल का फील है.


बच्चे को देखना मेडिटेशन की तरह है
हर्ष ने आगे कहा कि बच्चे को देखना मेडिटेशन की तरह है. वह हमको बाहर की दुनिया से अलग कर देता है. बच्चे को देखना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा मेडिटेशन है तो मैं तो बच्चे को आधे-आधे घंटे तर ऐसे ही देखते रहता हूं क्योंकि जब आप बच्चे को देखते हो तो आपके जहन में बाहर की बात नहीं आती है.


आपको बता दें भारती सिंह ने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. वह डिलिवरी के आखिरी दिन तक काम करती रही थीं.


ये भी पढ़ें: इन तीन चीजों के बिना अधूरी है सारा की जिंदगी, पिता सैफ को इन खास लम्हों में भूल बैठीं एक्ट्रेस


प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए मांगी मदद, वर्ल्ड लीडर्स से की अपील