(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारती सिंह आज हैं Mercedes, Audi जैसी गाड़ियों की मालकिन, कभी आधा पेट खाकर करना पड़ता था गुजारा
भारती सिंह अपनी कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं और टीवी इंडस्ट्री दुनिया का एक जाना-माना चेहरा भी हैं. भारती सिंह को उनकी मां ने बचपन से ही अकेले पालन-पोषण किया.
टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस पर्सनालिटी भारती सिंह इनका काम है लोगों को हँसाना, लेकिन इनकी हंसी के पीछे बहुत दुख छिपे हैं. ये रात-रात भर रोया करती थीं अपनी ख़राब फ़िट्नेस के कारण, लेकिन आज इसी भारी शरीर ने उन्हें स्टार बना दिया. भारती सिंह ने अपने काम से ये साबित कर दिया कि कॉमेडी सिर्फ मर्द ही नहीं कर सकते बल्कि लड़कियां भी कॉमेडी कर सकती हैं. इस स्टोरी हम आपको भरती सिंह से जुड़े वो राज़ बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता होंगे.
‘द कपिल शर्मा शो’ ने कपिल शर्मा के साथ-साथ कई लोंगों को रातों-रात स्टार बना दिया है. भारती सिंह एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. हंसने-हंसाने में भारती का जो अंदाज है उसे हर कोई पसंद करता है. लेकिन इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है। आपको बता दें, 2 साल की उम्र में ही उनके पिता की मौत हो गई थी, फिर उसके बाद उनकी मां ने ही अकेले पालन-पोषण किया.
आपको बता दें, भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलन्ज से की थी। जिसके बाद उनको कई सारे कॉमेडी शोज़ में देखा जाने लगा था. भारती सिंह सिर्फ अच्छी कॉमेडियन ही नहीं बल्कि एक अच्छी डांसर भी हैं. इसकी झलक वो डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखा चुकी हैं.
सूत्रों के अनुसार भारती सिंह अपने पिता को खोने के बाद उनका परिवार कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. भारती के परिवार की हालत बेहद खराब हो गई थी. कई बार ऐसा भी हुआ कि आधा पेट खाकर सोना पड़ा था. मां के साथ-साथ उनके बड़े भाई-बहन को भी दिन-रात खाना और सुरक्षित छत जुटाने में समय बीतता था.
भारती सिंह ने मुबंई में आने के बाद सबसे पहले अपना घर लिया और आज वो Audi Q5 और Mercedes-Benz जैसी महंगी-महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं. Mercedes-Benz जिसकी कीमत 1.78 करोड़ है और Audi Q5 की कीमत 52 लाख है. भारती एक एपिसोड के लिए 25 से 30 लाख रुपए लेती हैं.