Bharti Singh Comedy: जब भारती सिंह ने खुद को बताया गरीब, तब Mithun Chakraborty ने जवाब में कह दी ये बात
Bharti Singh Hunarbaaz Comedy: भारती सिंह (Bharti Singh) ने हुनरबाज के सेट पर जब अपने आप को गरीब बताया तो एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कॉमेडियन को ऐसा जवाब दिया.
Bharti Singh and Mithun Chakraborty Hunarbaaz Show: भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमेडी के कारण घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. भारती सिंह जितनी मस्ती ऑन कैमरा करती हैं, उतनी ही ऑफ कैमरा भी करती हैं. भारती सिंह (Bharti Singh Tv Shows) इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'हुनरबाज' में दिखाई दे रही हैं. भारती (Bharti Singh Hunarbaaz) ऑफस्क्रीन शो के जज मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), करण जौहर (Karan Johar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) संग खूब मस्ती करती हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने ऐसा ही मस्ती भरा बीटीएस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर भी किया है. भारती सिंह (Bharti Singh Comedy) एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) संग मजाक करते हुए कहती हैं, एक गरीब बंदा कमा लेगा... भारती की इस बात पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) कहते हैं, हां तू गरीब...हम लोग सारे मिलकर जितना कमाते हैं उतना तू अकेला कमाती है.'
View this post on Instagram
भारती सिंह (Bharti Singh) का मस्ती भरा अंदाज हुनरबाज पर खूब दर्शकों को हंसाता है. भारती सिंह (Bharti Singh Instagram) ने हाल ही में एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें कॉमेडियन और हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) के मस्ती भरे किस्से दिखाए गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से भारती सिंह मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की टांग खिंचाई करती हैं, कॉमेडियन अपने मजाकिया अंदाज में कहती हैं, दादा वाकई रूस में आपकी बहुत फैन-फॉलोइंग है...जिस पर मिथुन कहते हैं, ए चल ना...तू जा ना...
View this post on Instagram
बता दें भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) 7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद हर दिन हुनरबाज रियलिटी शो के लिए शूट कर रही हैं. हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह (Haarsh Limbachiyaa and Bharti Singh) रियलिटी शो 'हुनरबाज: देश की शान' में एंकरिंग करते हुए नजर आते हैं. दोनों की मस्ती को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं.