जब भारती सिंह की मां उन्हें पेट में ही मार देना चाहती थीं, अबॉर्ट करने के लिए करती थीं कुछ ऐसा
आज भारती सिंह को भले ही किसी पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके घर की आर्थिक स्थिती बेहद खराब थी. तंगहाली के बीच उनकी मां ने जन्म से पहले ही उन्हें अबॉर्ट करना चाहा था.
![जब भारती सिंह की मां उन्हें पेट में ही मार देना चाहती थीं, अबॉर्ट करने के लिए करती थीं कुछ ऐसा bharti singh mother once wants to abort her before her birth comedian reveals video viral जब भारती सिंह की मां उन्हें पेट में ही मार देना चाहती थीं, अबॉर्ट करने के लिए करती थीं कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/c1457e89fd5b23527de76ed9df65e55a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने हंसमुख अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है और हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई है. आज उन्हें भले ही किसी पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके घर की आर्थिक स्थिती बेहद खराब थी. तंगहाली के बीच उनकी मां ने जन्म से पहले ही उन्हें अबॉर्ट करना चाहा था.
जी हां, इस बात का भारती सिंह ने खुद खुलासा किया था और बताया था कि, मेरी मां मुझे अबॉर्ट कर देना चाहती थीं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन फिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे याद है कि एक बार मेरे परफॉर्मेंस के ठीक पहले मेरी मां आईसीयू में ऐडमिट थीं. इस वजह से मेरा मन परफॉर्म करने का नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे प्रेरित किया कि मैं अपना बेस्ट दूं'.
View this post on Instagram
भारती सिंह के मुताबिक, उनकी मां को आज उनपर गर्व होता है और गुजरे दिनों की बात बताते हुए उनकी आंखें नम हो जाती हैं'. यह बात भारती ने राजीव खंडेलवाल के टॉक शो 'जज्बात' के एक एपिसोड में की थी. भारती ने यह बात काफी खुशी-खुशी शो के सेट पर शेयर की थी. उस एपिसोड का ही एक वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राजीव खंडेलवाल भारती की बात सुनकर कहते हैं कि, 'कमाल की बात है यह कि जिस बच्चे को वह दुनिया में नहीं लाना चाहते थे आज शायद दुनिया उन्हें उसी बच्चे के नाम से जानती है'.
जानकारी के लिए बता दें कि, भारती सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर में 3 जुलाई 1984 में हुआ था. वहीं जब वह 2 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया. जिसके बाद बच्चों की सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर ही आ गई थी. मां ने फैक्ट्री में काम करके बच्चों को पाला है. बता दें कि, आज भारती सिंह खुद भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. बीते 3 अप्रैल को वह और हर्ष लिंबाचिया माता पिता बने हैं.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की माफी के बाद लोगों की रडार पर आए शाहरुख खान और अजय देवगन, भड़के यूजर्स बोले- पद्मश्री मिलने के बाद..
Jersey Review : शाहिद के हंसने पर आप हंसेंगे...रोने पर रोएंगे...ये फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)