पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह से कहा- चार बच्चे चाहिए, कॉमेडियन के जवाब ने कर दी उनकी बोलती बंद
भारती पहली बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. प्रेग्नेंसी में भी भारती ने काम से ब्रेक नहीं लिया है.
![पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह से कहा- चार बच्चे चाहिए, कॉमेडियन के जवाब ने कर दी उनकी बोलती बंद Bharti Singh Reacts To Haarsh Limbachiya Wish To Have 4 Kids, gave solid answer पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह से कहा- चार बच्चे चाहिए, कॉमेडियन के जवाब ने कर दी उनकी बोलती बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/f89b38edfa0c1b4a8d8aabb1746664e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) अपने यूट्यूब चैनल LOL-लाइफ ऑफ लिंबाचिया के एक नए वीडियो में नजर आए हैं. इस दौरान दोनों ने अपने आने वाले बच्चे को लेकर एक-दूसरे से कई मजेदार सवाल-जवाब किए हैं और एक-दूसरे की जमकर टांग भी खींची है. वीडियो में सवाल होता है कि बच्चा भारती की तरह कॉमेडियन होगा या हर्ष की तरह राइटर?
इसके जवाब में भारती हर्ष की टांग खीचते हुए कहती हैं- बच्चा कॉमेडियन होगा क्योंकि राइटर्स को पैसे नहीं मिलते और कॉमेडियन को उफ उफ उफ... ये सुनकर हर्ष कहते हैं- इतने पैसे मिलते हैं कि उतने में 5-6 भारती सिंह आ जाएं. भारती ये बात सुनकर हर्ष से कहती हैं कि अगर उन्हें कॉमेडियन से इतनी परेशानी है तो एक्टिंग छोड़कर उन्हें केवल राइटिंग का काम ही करना चाहिए. तुम जाओ लिखो दीवारों पे, यहां पे कचरा मत फेंको, यहां पार्किंग करो टाइप.
इसके बाद भारती बताती हैं कि हर्ष को कम से कम चार बच्चे चाहिए और उनसे कहती हैं- सब्जी थोड़ी है कि अगर खाएंगे और मजा आया सबको तो और बना लेंगे! ऐसे नहीं होता. मैं इतने महीने घर नहीं बैठ सकती. मैं एक इंडिपेंडेट लड़की हूं. इस बात पर हर्ष उनकी फिर टांग खींचते हैं और भारती से कहते हैं कि उन्हें अपनी मां को पीछे छोड़ना चाहिए, जिनके तीन बच्चे हैं तो कॉमेडियन भी मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं- यहां मेरी मम्मी और मेरा कॉम्पिटिशन नहीं हो रहा है. मां तो मेरी वेल्ली थी, मैं वेल्ली नहीं हूं. ये सुनकर हर्ष का चेहरा देखने लायक होता है.
आपको बता दें कि भारती पहली बार मां बनने वाली हैं. उनकी डिलीवरी अप्रैल में ड्यू है. दोनों ने 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. प्रेग्नेंसी में भी भारती ने काम से ब्रेक नहीं लिया है और वह रियलटी शो हुनरबाज की शूटिंग में लगातार बिजी हैं जिसकी वह एंकर हैं.
Kapil Sharma से लेकर Krushna Abhishek तक, इनकी एक एपिसोड की फीस जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)