भारती सिंह ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर घर-घर में पहचान बनाई है. भारती सिंह सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री के बीच खूब पॉपुलर हैं. कॉमेडियन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. भारती प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में भी लगातार काम कर रही हैं. उनकी इस हिम्मत की लोग तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. भारती ने यह इमेज अपने हुनर और मेहनत से बनाई है. कॉमेडियन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने मुश्किल दिनों के बारे में शेयर किया है.
भारती सिंह ने सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. कॉमेडियन ने बताया, 'मेरे लिए वह दौर मुश्किल रहा जब मेरी मां आईसीयू में एडमिट थीं और मुझे उस कॉमेडी शो के लिए परफॉर्म करना था जिसके लिए पैसे भी नहीं मिलने वाले थे.' भारती ने बताया, 'जब मैंने अपना पहला शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज किया, तब हमें होटल रहने के लिए मिला था. मुझे और मेरी मां को घर का बना खाने की आदत थी लेकिन जब होटल का खाना कई दिनों तक खाया तो मेरी मां को पेट में अलसर हो गया. वह आईसीयू में एडमिट थीं और मुझे शूट पर जाकर लोगों को हंसाना था क्योंकि उस दिन शो का सेमीफाइनल था.'
भारती सिंह ने बताया, 'मैं बैकस्टेज अपनी मां के बारे में सोच रही थी जो आईसीयू में थीं. मैं लगातार यह सोच रही थी कि मैं शो जीत भी पाउंगी या नहीं और मुझे यहां से पैसा मिलेगा या नहीं क्योंकि मैं एक कंटेस्टेंट हूं फिर भी मैं यहां हूं अपनी मां को इस हालत में छोड़कर.' भारती ने बताया, 'मुझे महसूस हुआ यह किस तरह की जिंदगी है. तब मुझे लगा अगर तुम्हें आर्टिस्ट बनना है तो तुम्हें पर्सनल चीजें अलग रखनी होंगी, तुम्हें ऑडियंस के लिए काम करना होगा, तुम्हें उन्हें हंसाना होगा...' भारती सिंह बताती हैं, 'आप स्टेज पर नहीं कह सकते कि आज थोड़ा कम हंसाउंगी मेरी मम्मी हॉस्पिटल में हैं प्लीज तालियां बजाइएगा.'
भारती सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन कलर्स के रियलिटी शो हुनरबाज: देश की शान में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही कॉमेडियन 'द खतरा खतरा' शो में भी दिखाई दे रही हैं.
न नज़र मिलाते...न सामने आते, एक दूसरे को इग्नोर करते हैं ये एक्स कपल!
जब गोविंदा से उलझकर सस्पेंड हो गए थे असरानी, एक्टर से पंगा लेना पड़ गया था भारी!