Bharti Singh Fat to Fit: अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों चर्चाओं में हैं. दरअसल, भारती ने पिछले कुछ ही समय के भीतर अपना वज़न काफी कम कर लिया है और कॉमेडियन के इस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के खूब चर्चे हो रहे हैं. हाल ही में भारती सिंह टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट्स पर नज़र आई थीं. इस दौरान भारती ने फोटोग्राफर्स को फिटनेस का राज़ बताया साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने इस बार गणपति बप्पा से विश में क्या मांगा है.
फोटोग्राफर्स से घिरीं भारती से फोटोशूट के दौरान एक फोटोग्राफर ने कहा कि आपने 10 किलो वज़न घटा लिया है मैम. इसे सुनते ही भारती सिंह ने तत्काल बोला 10 नहीं 15 किलो वज़न घटाया है. इसके बाद फोटोग्राफर्स ने भारती सिंह से फिटनेस का राज़ पूछा, जिसके जवाब में भारती ने जो कहा उसे सुन सबकी हंसी छूट गई, दरअसल, फिटनेस का राज़ पूछे जाने पर भारती ने कहा कि, ‘जब भी फोटो खिंचवाओ पेट अन्दर करके’. आपको बता दें कि भारती सिंह का वज़न कभी 91 किलो हुआ करता था जिसे घटाकर अब उन्होंने 76 किलो कर लिया है.
इस बीच भारती सिंह से फोटोग्राफर्स ने यह भी पूछा कि उन्होंने इस बार गणपति से विश में क्या मांगा है ?. इस सवाल के जवाब में कॉमेडियन ने बड़ी ही ईमानदारी से जवाब देते हुआ कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से इस बार अपने लिए एक बेबी मांगा है. भारती कहती हैं, ‘हर्ष और मैं बेबी प्लान कर रहे हैं और जब भी ऐसा होगा तो मैं सबसे पहले इस बारे में बताउंगी, मैं छिपाने वाले लोगों में से नहीं हूं. लोग मुझे इतना प्यार करते हैं और मुझे पक्का यकीन है कि जब उन्हें मेरी प्रेगनेंसी का पता चलेगा तो वो मेरी ना सिर्फ देखभाल करेंगे बल्कि और भी प्यार करेंगे’.
ये भी पढ़ें: Fat से Fit हुईं Bharti Singh, कभी 91 किलो हुआ करता था वजन, अब 15 किलो वजन घटाकर हुईं स्लिम-ट्रिम
Video: कपिल शर्मा और भारती सिंह ने चलती सड़क पर गाया बचपन का प्यार सॉन्ग, डर के भाग गई फैन