भारती सिंह को इंडस्ट्री में सबसे पहले इस नामी एक्टर ने किया था किस, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत
टीवी की दुनिया की कॉमेडियन क्वीन कही जाने भारती सिंह आज इंडस्ट्री में अपनी ऐसी धाक जमा चुकी हैं कि उनके बिना मानो रिएलिटी शोज़ अधूरे लगते हैं.
![भारती सिंह को इंडस्ट्री में सबसे पहले इस नामी एक्टर ने किया था किस, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत Bharti Singh Reveals Shah rukh Khan Was The First Actor Who Kissed Her In show भारती सिंह को इंडस्ट्री में सबसे पहले इस नामी एक्टर ने किया था किस, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/4143b094dd1ac372872b179bda653915_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की दुनिया की कॉमेडियन क्वीन कही जाने भारती सिंह आज इंडस्ट्री में अपनी ऐसी धाक जमा चुकी हैं कि उनके बिना मानो रिएलिटी शोज़ अधूरे लगते हैं. अपनी क्यूटनेस और हाज़िर जवाबी के साथ भारती जब भी पर्दे आती हैं, लोगों की हंसी बंद नहीं होती है. पर ज़ाहिर है यहां तक पहुंचने के लिए हर स्टार की तरह भारती ने भी बहुत मेहनत की.
वज़न ज्यादा होने की वजह से भारती ने कभी ये सोचा ही नहीं था कि वो इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाएंगी. लेकिन उनकी बातों ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि अब उनके पास शोज़ की लाइन लगी रहती है. कुछ साल पहले एक शो में मेहमान बनकर पहुंचीं भारती ने अपनी इन्सिक्योरिटीज़ के बारे में खुलकर बात की थी.
भारती ने बताया था कि जब वो कॉलेज में थीं तब भी उनके ऊपर कोई लाइन नहीं मारता था, क्योंकि भारती लड़कों की तरह पयजामा-टीशर्ट में रहती थीं और बाकी लड़कियों की तरह हॉट नहीं थीं. यहां तक की इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद भी भारती को किसी लड़के ने उस नज़र से नहीं देखा, सब बस उन्हें क्यूट कहते थे. शो में कॉमेडियन ने बताया कि जब पहली बार शाहरुख खान ने उन्हें किस किया था तो वो हक्का-बक्का रह गई थीं.
इंटरव्यू के दौरान राजीव खंडेलवाल ने पूछा जब आप मुंबईं आईं और सक्सेफुल हो गईं तब लड़कों का क्या रिएक्शन? इस पर भारती ने बताया, 'कोई लड़का नहीं था तब भी... मुझे सब क्यूट बताते हैं कोई नहीं बोलता कि इसे देखकर कुछ होता है. मुझे यहां कर पता चला था कि टीवी पर आने के लिए इतना मेकअप करना पड़ता. फिर कुछ सालों बाद मैं बड़े-बड़े शोज़ में जाने लगी... पहला बार जब शाहरुख खान ने मुझे किस किया तो आप यकीन नहीं करेंगे कि मैंने वो फोटो कहां-कहां से ढूंढकर शेयर की, कि शाहरुख ने मुझे किस किया. शाहरुख ने मुझे गाल और माथे पर किस किया था तो मुझे लगा अब अगली फिल्म तो मैं शाहरुख के साथ ही करूंगी. मुझे डर लगता था कि मैं किसी को प्रपोज़ करूंगी तो लोग मुझे मोटी कहकर झटकार देंगे, लेकिन जैसे-जैसे मैं सक्सेस होती गई मोटी शब्द बबली में बदल गया'.
प्रतीक सहजपाल ने सबके सामने किया कुछ ऐसा, मुनमुन दत्ता ने शर्म से बंद कर लीं आंखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)