Bharti Singh Second Baby: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का खुलासा, कब करेंगे दूसरा बेबी प्लान
Bharti Singh wants Second Baby: भारती सिंह ने कुछ समय पहले बेबी बॉय को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम गोला रखा है.
Bharti Singh Baby: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही भारती ने काम पर वापसी कर ली है. भारती अपने शो द खतरा खतरा खतरा शो के सेट पर वापसी कर चुकी हैं. भारती और हर्ष चाहते थे कि उनकी बेबी गर्ल हो. वह बेटे गोला के जन्म के बाद चाहती हैं कि उन्हें बेबी गर्ल हो. उन्होंने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए इस बात की इच्छा जताई है. शूट से समय मिलने के बीच में हाल ही में भारती सिंह ने पैपराजी से बात की. जहां वह पूछ रही थीं कि दो बच्चों के जन्म में कितना गैप होना चाहिए.
भारती और हर्ष का शो द खतरा खतरा खतरा शो खत्म होने जा रहा है. शो के ग्रैंड फिनाले के शूट के बीच में भारती ने पैपराजी से बात की. पैपराजी से बातचीत के दौरान उन्होंने एक बार फिर बेटी की इच्छा जाहिर की. पैपराजी भी भारती की इस बात से सहमत हुए और उनसे कहा कि बेबी गर्ल के लिए जल्द ही सेकेंड बेबी प्लान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Ameesha Patel ने बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, वीडियो देख फैंस बोले- हॉट
2 साल का लेंगी गैप
भारती भी पैपराजी की बात से सहमत हुई कि वह दूसरा बच्चा प्लान करेंगी लेकिन जल्द नहीं. भारती ने कहा कि मैं भी मानती हूं कि बेटी तो होनी चाहिए. अभी भाई है तो बहन होना चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए.
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि भारती ने बेटी की इच्छा जाहिर की है. पहले भी उन्होंने ये कहा था कि हर कोई मुझसे कह रहा है कि गोला की बहन प्लान कर लो. ये तब की बात है जब गोला के जन्म के बाद उन्होंने पैपराजी से बातचीत की थी.
आपको बता दें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया 3 अप्रैल को पेरेंट्स बने थे. पेरेंट्स बनने के बाद भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने हाल ही में पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाते हैं. उन्होंने उसका कोई नाम नहीं सोचा है.
ये भी पढ़ें: Janhvi's Mystery Men: जाह्नवी कपूर को शनाया की पार्टी में मिस्ट्री मैन के साथ देख फैंस ने किए सवाल