कभी भी हो सकती है भारती सिंह की डिलीवरी, ये फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon'
Bharti Singh Baby News: लोगों की चहेती और छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कभी भी मां बन सकती हैं. कुछ दिन पहले भारती ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी होगी.
![कभी भी हो सकती है भारती सिंह की डिलीवरी, ये फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon' Bharti Singh shares Photo with Haarsh Limbachiyaa says Baby is Coming Soon कभी भी हो सकती है भारती सिंह की डिलीवरी, ये फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/27b0213fc3340fbcceb95a335eb5092a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोगों की चहेती और छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कभी भी मां बन सकती हैं. कुछ दिन पहले भारती ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी होगी. इस बीच भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की तरफ इशारा किया है कि नन्हा मेहमान किसी भी वक्त इस दुनिया में आ सकता है.
भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति खूबसूरत पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भारती ने ब्लू की स्कर्ट और कुर्ती पहन रखी है तो वहीं हर्ष ने मल्टी कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना है. इन आउटफिट्स में दोनों बड़े ही प्यारे लग रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मी..पापा...चल बेबी आजा अब.' #babycomingsoon #bhartisingh #haarshlimbachiyaa ❤️#blessed.कॉमेडियन के इस पोस्ट पर कमेंटकर फैंस दोनों को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और बेसब्री से नन्हे मेहमान का इंतज़ार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि भारती सिंह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में चल रही हैं और इस दौरान भी वो लगातार काम कर रही हैं. भारती इन दिनों में भी एक साथ दो शो होस्ट करती दिख रही हैं.भारती के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनके साथ दोनो शोज़ में नज़र आ रहे हैं. भारती और हर्ष 'हुनरबाज़' भी होस्ट कर रहे हैं और 'द खतरा खतरा' भी. जिस तरह भारती लगातार काम कर रही हैं ऐसे में करण जौहर को डर है कि उनका बेबी हुनरबाज़ के सेट पर भी ना हो जाए. हुनरबाज़ के जज करण जौहर ने तो भारती के बच्चों का नाम तक रख दिया है.अब बस सभी को इंतजार है नन्हे मेहमान के इस दुनिया में आने का.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)