Navaratri पर बेटे को गोद में लेकर भारती सिंह ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, फैंस को याद आ गई यशोदा मैय्या
Bharti Singh Son Lakshya Latest Photo: सोशल मीडिया पर जैसे ही भारती सिंह अपने बेटे 'गोला' उर्फ लक्ष्य की कोई तस्वीर शेयर करती हैं वो तुरंत वायरल हो जाती है.
![Navaratri पर बेटे को गोद में लेकर भारती सिंह ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, फैंस को याद आ गई यशोदा मैय्या bharti singh son lakshya latest photo goes viral gola is looking so adorable with laughter queen Navaratri पर बेटे को गोद में लेकर भारती सिंह ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, फैंस को याद आ गई यशोदा मैय्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/f6d861182f96dc14758ddeaa42d606921664286257994136_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Son Lakshaya Latest Photo: 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य की बेहद प्यारी एक तस्वीर साझा की है. इस लेटेस्ट फोटो में मां-बेटा दोनों भव्य रूप में नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर इस एडिटेट तस्वीर में भारती ने अपने बेटे को गोद में ले रखा और वो सो रहा है. भारती भी अपने लाडले पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. नवरात्रि (Navratri 2022) के त्यौहार के बीच इस तस्वीर में भारती यशोदा मैय्या जैसी लग रही हैं वहीं लक्ष्य बाल-गोपाल की तरह मां की गोद में सुकून से सो रहा है. बेटे के जन्म के बाद से भारती आए दिन फैंस के साथ अपने बेबी की झलक शेयर करती रहती हैं. इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
नवरात्रि के बीच इस अवतार में दिखे भारती और गोला
पूरे देश में इस समय नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी अपने घरों में देवी शक्ति को पूजा की कर रहे हैं. इस बीच भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी फोटो शेयर की है, जो कि एक पेंटिंग है. इसमें वो अपने लाडले बेटे गोला के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारती अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं और उनका बेटा प्यार से सो रहा है. भारती इस तस्वीर में किसी देवी मां से कम नहीं लग रही हैं. इस तस्वीर पर कॉमेडी क्वीन के फैंस उनके बेटे गोला को कृष्ण कन्हैया कहकर बुला रहे हैं वहीं भारती को देख फैंस को यशोदा मां की याद आ गई हैं.
फैंस जमकर लुटा रहे हैं प्यार
भारती सिंह द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसे शेयर करते हुए भारती ने लिखा, 'इस खास तोहफे के लिए बहुत शुक्रिया, पेंटिंग के रूप में इस तस्वीर के लिए भी धन्यवाद. फैंस इस तस्वीर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
गोला की हर तस्वीर हो जाती है वायरल
इससे पहले भी भारती ने जन्माष्टमी के त्यौहार पर गोला को कान्हा अवतार में सजाया था. गोला की वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. सोशल मीडिया पर जैसे ही भारती अपने बेटे की कोई तस्वीर शेयर करती हैं वो तुरंत वायरल हो जाती है.
View this post on Instagram
इसी साल अप्रेल में मां बनी थीं कॉमडियन भारती
भारती सिंह ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी. साल 2022 में 3 अप्रैल को दोनों ने अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था. सोशल मीडिया पर भारती अपने बेटे के अब तक कई फोटोशूट शेयर कर चुकी हैं. मां बनने के बाद भी भारती ने काम जारी रखा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)