भारती सिंह ने सबके सामने मिथुन चक्रवर्ती के लिए कही ऐसी बात 'दादा की फरमाइश के पीछे कलर्स...'
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज़' में नज़र आ रहे हैं. वैसे तो यहां हर कोई मिथुन दा से पंगा लेने से डरता है, लेकिन शो की होस्ट भारती सिंह को भला कौन रोक पाया है.
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज़' में नज़र आ रहे हैं. वैसे तो यहां हर कोई मिथुन दा से पंगा लेने से डरता है, लेकिन शो की होस्ट भारती सिंह को भला कौन रोक पाया है. खिंचाई के मामले में भारती, मिथुन दा को भी नहीं छोड़ती हैं और कई बार खिंचाई करते-करते ऐसा कुछ बोल जाती हैं कि दादा की भी बोलती बंद हो जाती है. जैसे हाल ही में ऐसा कुछ हुआ जब भारती ने ऑडियंस में बैठी तीन महिलाओं को लेकर मिथुन दा को छेड़ा तो अभिनेता भी सकपका गए और पलटकर कुछ बोल नहीं पाए. हालांकि ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन कलर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें भारती गेस्ट जया प्रदा के सामने मिथुन चक्रवर्ती के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि भारती कहती हैं, 'जया मैम एक बार पीछे देखिए सारी लड़कियां बैठी हैं... इधर लास्ट में दो आंटियां क्यों हैं? दादा की फरमाइश के सामने कलर्स चैनल भी कुछ बोल नहीं सकता. पहले तीन थीं, उनके घर में ऐसा कलेश हुआ कि उनके पति ने उनपर केस कर दिया.वो अपना केस भुगतने चंडीगढ़ गई हैं अब. वो यहां सीटी बजाती थीं अब उनके ढोल बज रहे हैं'. भारती की बात सुनकर दादा भी सकपका जाते हैं और पूछते हैं 'तू करना क्या चाहती है खुलकर बोल'. हालांकि इसके बाद भी बात यहीं खत्म नहीं होती और भारती, मिथुन के पीछे बैठी तीनों महिलाओं को लेकर कुछ ना कुछ ऐसा बोलती रहती हैं सबकी हंसी बंद नहीं होती. आप ख़ुद ही देख लीजिए वीडियो.
View this post on Instagram