MX Player Web Series: बिना पैसे खर्च किए देखना चाहते हैं बढ़िया कंटेंट, तो एमएक्स प्लेयर पर जरूर देखें ये वेब सीरीज
Web Series: इन दिनों वेब सीरीज (Web Series) का क्रेज लोगों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. कई ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर भी बढ़िया कंटेंट उपलब्ध है.
Best Web Series On MX Player: आज के दौर में OTT प्लेटफॉर्म्स (Ott Platforms) का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. डिज्नी हॉस्टार (Disney Hotstar), नेटफ्लिक्स (Netflix) और प्राइम वीडियो (Prime Video) के अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म है जिस पर एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज किया जा रहा है. अगर आप इन प्लेटफॉर्म्स के लिए पैसे नहीं पेय करना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर ऐसा बहुत सारा कंटेंट है जिसे आप बिना पैसा खर्च किए फ्री में देख सकते हैं. चलिए इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं कुछ बढ़िया विकल्पों के बारे में...
आश्रम (Aashram)
बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. दोनों ही एपिसोड को फैंस ने खूब पसंद किया है. आश्रम क्राइम थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें एक ढोंगी बाबा की कहानी को बखूबी दिखाया गया है.
हैलो मिनी (Hello Mini)
अगर आपको ज्यादा सस्पेंस वाले शोज या मूवीज देखना पसंद है तो हैलो मिनी जरूर देखना चाहिए ये आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है. हालांकि इस सीरीज में बोल्डनेस की भरमार देखने को मिलती है. हैलो मिनी 15 एपिसोड की सीरीज है. इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया जा चुका है.
दौलतगंज (Daulatganj )
सस्पेंस और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज दौलतगंज को आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इस सीरीज के जरिए 90 के दशक की माफिया गिरी के साथ-साथ प्यार के देशीपन को बेहद ही रोचक ढंग दिखाने की कोशिशि की गई है.
भौकाल (Bhaukaal)
इस वेब सीरीज का नाम इसकी कहानी से बहुत ही ज्यादा मिलता है. क्राइम थ्रिलर और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है. अगर आपको इस तरह की वेब सीरीज या फिल्में देखना पसंद है तो ये जरूर पसंद आएगी. लोगों ने एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज को खूब पसंद किया.
ये भी पढ़ें :- Bharti Singh Pregnancy: भारती सिंह ने हर्ष को बताया अपनी 'नर्स', प्रेग्नेंसी में देर रात खाने की इच्छा को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें :- Watch: Nirahua को दूसरी लड़की संग अकेले में रोमांस करते देख फूटा Amrapali Dubey का गुस्सा और फिर जो हुआ...