Virat Kohli की बहन Bhavna Kohli ने अपनी भतीजी Vamika को लेकर जारी किया ये बयान, जानिए क्या कहा है
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने हाल ही में वामिका को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'Ask Me Anything' लाइव सेशन रखा था, जहां एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वह कैसी दिखती हैं. वहीं अब उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "ऐसी रिपोर्ट्स पर गौर ना करें जिसमें कहा गया है कि मैंने बताया कि वामिका कैसी दिखती हैं."
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका के बारे में उनकी टिपण्णी वायरल हो रही है. उन्होंने वामिका के लिए प्राइवेसी मांगी है. उन्होंने मीडिया से उसकी तस्वीरें क्लिक करने या उसका उपयोग करने से बचने के लिए कहा है. उन्होंने इससे पहले लाइव सेशन में वामिका को लेकर कई खुलासे किए थे.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'Ask Me Anything' लाइव सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान उनसे फैंस ने कई सवाल पूछे. एक यूजर ने पूछा, "क्या आप वामिका से मिली हैं? वो किसकी तरह दिखती हैं- अनुष्का या विराट?' इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हां हम मिले हैं और वह एक एंजेल है."
भावना ने बयान जारी करते हुए कहा," विराट और अनुष्का ने मीडिया से कहा है कि वो वामिका की फोटो ना दिखाएं. मैं इसका सम्मान करती हूं. ऐसी रिपोर्ट्स पर गौर ना करें जिसमें कहा गया है कि मैंने बताया कि वामिका कैसी दिखती हैं."
विराट ने वामिका को लेकर कही ये बात
कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक भी इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा था. इस दौरान एक यूजर ने पूछा था कि उन्होंने अपनी बेटी को अभी तक सोशल मीडिया से दूर क्यों रखा है. इसपर उन्होंने कहा था, "हमने एक कपल के तौर पर उस समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है, जब तक कि उसे सोशल मीडिया के बारे में ठीक से पता नहीं चल जाता." उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया यूज करने का फैसला वह खुद करेगी."
यह भी पढ़ेंः
Ranveer Singh से लेकर Rajkummar Rao तक, इन स्टार्स का ऑडिशन ले चुकी हैं Bhumi Pednekar
Rakhi Sawant को KISS करने के सवाल पर SRK ने कह डाली थी ऐसी बात, सुनकर चौंक जाएंगे आप