Ravi Kishan On Career :  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है. एक्टर ने खुलासा किया कि लोगों ने उनका बहुत इस्तेमाल किया है. 15 साल उन्होंने फ्री में काम किया, लोग उन्हें उनके काम के पैसे नहीं देते थे. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने बताया, 'मेरे पास  देखभाल करने के लिए बहुत बड़ा परिवार है.मैं अब बहुत एक्सपेन्सिव (कीमती) एक्टर हूं. मेरी फीस में दस गुना बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि मैं लोगों और सामाजिक कार्यों के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च कर रहा हूं. मेकर्स खुशी-खुशी पैसे दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें मेरी डेट्स चाहिए. मैंने लगभाग 15 साल फ्री में काम किया है. कोई पैसे देता नहीं था और मैं मांग नहीं पाता था. लोगों ने मेरा खूब इस्तेमाल किया. लेकिन तेरे नाम (2003) और लक (2009) के बाद चीजें बदल गईं, क्योंकि लोगों ने मेरा काम समझा.'


फिल्म इंडस्ट्री में करीब तीन दशक बिताने के बाद, अभिनेता इस बात से खुश हैं कि उनके पास अभी भी  उनके पास खूब प्रस्ताव आते हैं. फिल्में हों, वेब सीरीज हो, भोजपुरी हो या साउथ की फिल्में, मुझे लगभग हर दिन ऑफर मिलते हैं. लेकिन मैं जो करता हूं उसमें बहुत चयनात्मक हूं. बल्कि  मैं अपनी राजनीतिक और सामाजिक  कमिटमेंट्स की वजह से एक्टिंग के लिए ज्यादा वक्त नहीं निकाल पाया, लेकिन काम अभी भी हो रहा है.'


अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट  के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'अब मैं 'रुस्तम' के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की फिल्म  'कैप्सूल गिल' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं. मैंने 'सूर्या' के लिए सनी देओल के साथ शूटिंग की है, एक और प्रोजेक्ट AK47 और दो तेलुगु फिल्में कर रहा हूं. इसके अलावा, मैंने गोरखपुर में 'Chauri Chaura' की घटना पर एक फिल्म पूरी की है, जहां मैंने 300 बच्चों को प्रशिक्षित किया है क्योंकि मैं कई रवि किशन बनाना चाहता हूं... मैं जल्द ही दो भोजपुरी फिल्म और यूपी पुलिस पर एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं. तो फिलहाल बहुत कुछ हो रहा है'.