भोजपुरी इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई हिट गाने देने वाले गीतकार श्याम देहाती का कोरोना से निधन हो गया है. श्याम का जाना भोजपुरी सितारों की आंखें भी नम कर गया. पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. दरियादिली के लिए मशहूर खेसारी लाल यादव ने तो श्याम के निधन पर फेसबुक लाइव भी किया. इस लाइव में वह काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंशू छल उठे.


खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक लाइव में श्याम के परिवार को हर संभव मदद देने का वायदा किया है. दरअसल श्याम की पत्नी और बच्चा भी कोरोना संक्रमित है. ऐसे में परिवार के सामने और भी चुनौती हैं. खेसारी ने कहा, 'मेरे घर से नहीं था वो लेकिन मेरे घर से भी बढ़कर थे. श्याम आई लव यू. मेरे भाई तुम्हारे साथ मुझे बहुत अच्छा था. तुम्हें खोने का गम बहुद दर्द दे रहा है. मैं अपनों के लिए रो पाउंगा या नहीं लेकिन श्याम तुम मेरे बहुत जिगरी थे.'



खेसारी ने आगे कहा, 'श्याम का एक बेटा और मेरी भाभी, श्याम की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. श्याम के इलाज के दौरान मेरे पास वक्त नहीं था तो मैं उसे चाहकर भी नहीं बचा पाया लेकिन अब मेरे पास वक्त है. मैं कोशिश करूंगा कि इन दोनों को कुछ नहीं होने दूं. चाहे उसके लिए मुझे खुद को क्यों ना बेचना पड़े.' इतना बोलते ही खेसारी की आंखों से आंसू गिर पड़े और खुद को काबू में नहीं रख पाए.






गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ता देख कर्फ्यू या लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. जबकि बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लागू है और सरकार कोविड के प्रसार को काबू करने के लिए लगातार कदम उठा रही है.


ये भी पढ़ें-


श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट किए एब्स, फैन्स ने दिया 'फिटेस्ट मॉमी' का खिताब


प्रियंका चोपड़ा से लेकर हुमा कुरैशी तक, इन सितारों के हाथ लगे हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स