एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद से देशभर में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई फेमस हस्तियां नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात रख चुकी हैं. वहीं, कुछ स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अक्षरा सिंह का कहना है कि फिल्मी दुनिया में 'नेपोटिज्म' से ज्यादा 'ग्रुपिज्म' खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हर जगह है नेपोटिज्म, मगर प्रतिभा को भी सम्मान मिलना चाहिए. एक्ट्रेस का मानना है कि हर जगह नेपोटिज्म है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि गैर फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले प्रतिभाशाली लोगों की अनदेखी हो.


एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, "जिसके माता-पिता जिस भी क्षेत्र में होते हैं, वे चाहते हैं कि उनका बच्चा उसी क्षेत्र में कदम रखे. इन सबके बावजूद कई लोगगैर फिल्‍मी बैकग्राउंड से आये और अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ गए."





अक्षरा ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से हर जगह प्रतिभा को सम्मान मिलना चाहिए और उसे आगे बढ़ने देना चाहिए. मेरे ख्याल से हम सभी कलाकारों को जो एक्टर बनने के लिए जाते हैं और प्रतिभाशाली हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए. साथ ही उसी प्रक्रिया से स्टार किड्स को गुजरना चाहिए. उन्हें भी ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए." एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कमेंट कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी फिल्में और गानें रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अक्षरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्षरा ने अपने करियर का आगाज भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से किया. इसके साथ ही वह कई टेलीविजन सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. फैन्स उनकी एक्टिंग और डांस को बेहद पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Video: गोविंदा के बेटे का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर पहुंचे गोविंदा ने किया ये काम


सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप, फिल्म सिटी में नाम जोड़ने की मांग